Business News : Azad Engineering IPO Grey Market Premium reached 400 rupee Price band 499 to 524 rupee Know details – Business News India – सचिन तेंदुलकर ने लगाया इस डिफेंस कंपनी में पैसा, अब खुल रहा इसका आईपीओ, GMP देख निवेशक गदगद

ऐप पर पढ़ें

एक और कंपनी का आईपीओ खुलने जा रहा है। यह कंपनी आजाद इंजीनियरिंग है और इसका बिजनेस डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ा है। आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ 20 दिसंबर से खुल रहा है और यह 22 दिसंबर तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 499 से 524 रुपये है। आईपीओ खुलने से पहले ही कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में धमाल मचाए हुए हैं। ग्रे मार्केट में आजाद इंजीनियरिंग के शेयर 76 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने भी हैदराबाद बेस्ड आजाद इंजीनियरिंग में पिछले दिनों स्ट्रैटेजिक इनवेस्टमेंट किया था। तेंदुलकर ने कंपनी में कितना पैसा लगाया, इसका खुलासा नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर ने कंपनी में छोटी हिस्सेदारी खरीदी है।

900 रुपये के ऊपर लिस्ट हो सकते शेयर

आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ (Azad Engineering IPO) का प्राइस बैंड 499 से 524 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 400 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। आईपीओ में अगर कंपनी के शेयर 524 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं तो इनकी लिस्टिंग 924 रुपये के करीब हो सकती है। यानी, आईपीओ में जिन निवेशकों को कंपनी के शेयर अलॉट होंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन ही 76 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 740 करोड़ रुपये तक का है। 

यह भी पढ़ें- शुगर मिल्स को गन्ने के रस, शीरे से एथनॉल बनाने की मिली मंजूरी, लिमिट भी तय

28 दिसंबर को लिस्ट होंगे कंपनी के शेयर

आईपीओ में आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों का अलॉटमेंट 26 दिसंबर 2023 को फाइनल हो सकता है। वहीं, कंपनी के शेयर 28 दिसंबर 2023 को लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। कंपनी के आईपीओ की एक लॉट में 28 शेयर हैं। रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में कम से कम 14672 रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा। 

यह भी पढ़ें- 1 साल से रेंग रहा था टाटा का यह शेयर, अब बना तूफान, ₹150 तक जाएगा भाव!

क्या काम करती है आजाद इंजीनियरिंग

आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड (Azad Engineering) एयरोस्पेस कंपोनेंट्स और टर्बाइन मैन्युफैक्चरर है। आजाद इंजीनियरिंग अपने प्रॉडक्ट्स की सप्लाई एयरोस्पेस, डिफेंस, एनर्जी, ऑयल एंड गैस इंडस्ट्रीज में ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEM) को करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *