- Hindi News
- Business
- Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, SpiceJet Will Raise Funds, CES 2024, Adani
नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 से जुड़ी रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात समिट के 10वें एडिशन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत अगले 25 वर्षों के लक्ष्य पर काम कर रहा है।
वहीं, स्पाइसजेट (SpiceJet) फंड जुटाने के लिए जल्द ही इक्विटी शेयर और वारंट जारी करेगी। इसके लिए डोमेस्टिक एविएशन कंपनी के प्रपोजल को कल यानी 10 जनवरी को कंपनी के शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिल गई है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज गुरुवार (11 जनवरी) को तेजी देखने को मिल सकती है।
- वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 का दूसरा दिन।
- कंज्यूमर इलेक्टॉनिक्स शो (CES) 2024 का तीसरा दिन।
- ज्योति सीएनसी का IPO बंद होगा।
- Poco X6 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च होगी।
- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. मोदी बोले- भारत 25-साल के लक्ष्य पर काम कर रहा : वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन किया, अडाणी 5 साल में 2 लाख करोड़ निवेश करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात समिट के 10वें एडिशन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत अगले 25 वर्षों के लक्ष्य पर काम कर रहा है। जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा, तब तक हमने भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है।
UAE के प्रेसिडेंट मोहम्मद बिन जायद कई अन्य वर्ल्ड लीडर्स और इंडस्ट्री लीडर्स के साथ चीफ गेस्ट के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल हैं। वहीं मुकेश अंबानी, पंकज पटेल, गौतम अडाणी और लक्ष्मी मित्तल समेत देश-विदेश के दिग्गज कारोबारी समिट में शामिल हुए।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2. इक्विटी शेयर और वारंट जारी कर फंड जुटाएगी स्पाइसजेट : एनुअल जनरल मीटिंग के बाद कंपनी के प्रपोजल को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी, शेयरों में 5% की तेजी

स्पाइसजेट (SpiceJet) फंड जुटाने के लिए जल्द ही इक्विटी शेयर और वारंट जारी करेगी। इसके लिए डोमेस्टिक एविएशन कंपनी के प्रपोजल को आज यानी 10 जनवरी को कंपनी के शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने इसकी जानकारी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के बाद एक्सचेंज फाइलिंग में दी।
एजीएम से पहले यह बताया गया था कि नकदी के संकट से जूझ रही स्पाइसजेट ने अपने विस्तार और पुनरोद्धार के लिए 2,250 करोड़ रुपए जुटाने के लिए शेयरहोल्डर्स से मंजूरी लेने की योजना बनाई है। हालांकि, एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने यह नहीं बताया कि शेयरहोल्डर्स ने कितना फंड जुटाने की मंजूरी दी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3. CES-2024 में दिखी दुनिया की पहली ट्रांसपेरेंट स्मार्ट टीवी : अगले साल से मिलने लगेगी फ्लाइंग कार, लेनोवो ने पेश किया 2 इन 1 लैपटॉप

साल का सबसे बड़ा टेक इवेंट कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2024 का आगाज अमेरिका के लास वेगास में हो गया है। इसमें साउथ कोरियन कंपनी LG ने दुनिया की पहली ट्रांसपेरेंट टीवी पेश की। इसके अलावा फ्लाइंग कार और 2 इन 1 लैपटॉप जैसे प्रोडक्ट भी पेश किए गए हैं।
CES में 1.30 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। 12 जनवरी तक चलने वाले इस इवेंट में दुनियाभर की 4000 से ज्यादा कंपनियां आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रदर्शन कर रही हैं। इसमें शामिल होने वाली 35% कंपनियां अमेरिकी हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4. एपल ने बाइनेंस सहित 9 क्रिप्टो-एक्सचेंज ऐप स्टोर से हटाए : भारत के कानून तोड़ रहे थे ये ऐप, वित्त मंत्रालय ने जारी किया था नोटिस

टेक कंपनी एपल ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बाइनेंस को अपने ऐप स्टोर से हटा दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने कुकॉइन और OKX जैसे अन्य ऐप को भी हटा दिया है।
दरअसल, 28 दिसंबर को वित्त मंत्रालय ने देश के मनी लॉन्ड्रिंग कानून का पालन नहीं करने को लेकर बाइनेंस, कुकॉइन, होबी, क्रैकन, गेट.आईओ, बिट्ट्रेक्स, बिटस्टैम्प, mexc ग्लोबल और बिटफिनेक्स को कारण बताओ नोटिस भेजा था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5. न्यू जनरेशन हुंडई क्रेटा अनवील : मिड साइज SUV में ADAS सहित 70+ सेफ्टी फीचर मिलेंगे, मारुति ग्रैंड विटारा से मुकाबला

हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी अपकमिंग मिड साइज SUV क्रेटा को आज (10 जनवरी) ऑफिशियली अनवील कर दिया है। लॉन्चिंग से पहले हुंडई ने अपडेटेड SUV की नई तस्वीरें शेयर की हैं। कंपनी ने हाल ही में इसके सेफ्टी फीचर्स और मैकेनिकल स्पेक्स का खुलासा किया था।
न्यू जनरेशन हुंडई क्रेटा में लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। दक्षिण कोरियाई कार मेकर कंपनी फेसलिफ्टेड क्रेटा को 16 जनवरी 2024 को लॉन्च करेगी। यह 7 वैरिएंट्स- E, EX, S, S(O), SX, SX टेक और SX (O) में आएगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़े…
भारत का पहला ‘निफ्टी 1D रेट लिक्विड ETF’ लाया जिरोधा : 12 जनवरी तक कर सकते हैं अप्लाय, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹500

जेरोधा फंड हाउस ने मंगलवार को भारत का पहला ‘निफ्टी 1D रेट लिक्विड ETF’ म्यूचुअल फंड लॉन्च किया है। इस NFO यानी न्यू फंड ऑफर के लिए इन्वेस्टर्स 12 जनवरी 2024 तक अप्लाय कर सकते हैं, जिसका अलॉटमेंट 17 जनवरी को होगा।
यह म्यूचुअल फंड 24 जनवरी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्ट होगा, जो टेंटेटिव डेट है। जेरोधा का यह नया फंड निफ्टी 1D रेट इंडेक्स को फॉलो करेगा, जो ओवरनाइट मार्केट में उधार देने वाले मार्केट पार्टिसिपेंट्स की ओर से जेनरेट रिटर्न को मेजर है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

