- Hindi News
- Business
- Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Zomato, Patanjali
नई दिल्ली42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर पतंजलि से जुड़ी रही। सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद के गुमराह करने वाले दवा विज्ञापन मामले में स्वामी रामदेव (पतंजलि के को-फाउंडर) और पतंजलि के MD आचार्य बालकृष्ण को कोर्ट में पेश होने को कहा है। वहीं फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने भारत में 100% वेजिटेरियन डाइट को फॉलो करने वाले कस्टमर्स के लिए ‘प्योर वेज मोड’ और ‘प्योर वेज फ्लीट’ लॉन्च किया है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज बुधवार (20 मार्च) को तेजी देखने को मिल सकती है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. पतंजलि विज्ञापन केस में सुप्रीम कोर्ट बोला-रामदेव हाजिर हों: जवाब नहीं दिया तो पूछा- अवमानना का केस क्यों ना चलाया जाए?

सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद के गुमराह करने वाले दवा विज्ञापन मामले में स्वामी रामदेव (पतंजलि के को-फाउंडर) और पतंजलि के MD आचार्य बालकृष्ण को कोर्ट में पेश होने को कहा है। कंपनी और आचार्य बालकृष्ण ने नोटिस का जवाब दाखिल नहीं किया, जिसकी वजह से यह आदेश जारी किया गया है।
अब उन्हें अगली तारीख पर कोर्ट में पेश होना होगा। कोर्ट ने नोटिस जारी कर ये भी पूछा है कि उनके खिलाफ क्यों न अवमानना की कार्यवाही शुरू की जाए। जस्टिस हिमा कोहली और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की। इससे पहले 27 फरवरी को इस मामले की सुनवाई हुई थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2. जोमैटो का ‘प्योर-वेज-मोड’ लॉन्च: इसमें सिर्फ वेज रेस्टोरेंट्स के ऑप्शंस; डिलीवरी पर्सन्स भी अलग होंगे, ये नॉन-वेज फूड डिलीवर नहीं करेंगे

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने भारत में 100% वेजिटेरियन डाइट को फॉलो करने वाले कस्टमर्स के लिए ‘प्योर वेज मोड’ और ‘प्योर वेज फ्लीट’ लॉन्च किया है। जोमैटो के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) दीपिंदर गोयल ने मंगलवार (19 मार्च) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।
दीपिंदर गोयल ने पोस्ट में लिखा, ‘दुनिया के सभी देशों की तुलना में भारत में वेजिटेरियन्स का परसेंटेज सबसे ज्यादा है। उनसे हमें सबसे जरूरी फीडबैक मिला है। वह यह है कि वे इस बात पर बहुत खास ध्यान देते हैं कि उनका खाना कैसे पकाया जाता है और उनके फूड को कैसे हैंडल किया जाता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3. NPS-CRA में लॉगिन के लिए आधार OTP वेरिफिकेशन जरूरी: इससे अनअथॉराइज्ड एक्सेस का रिस्क कम होगा, ट्रांजैक्शन सुरक्षित रहेगा; 1 अप्रैल से लागू होगा नियम

NPS यानी नेशनल पेंशन सिस्टम की सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी (CRA) में लॉगिन करने के लिए अब टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी। नए नियम के मुताबिक, सभी यूजर्स को पासवर्ड के अलावा आधार OTP के जरिए लॉगिन करना होगा।
फिलहाल, केंद्र और राज्य सरकार के नोडल ऑफिसर और उनकी ऑटोनोमस संस्थाएं केवल पासवर्ड के जरिए इसमें लॉगिन करके सभी रिकॉर्ड एक्सेस कर सकती हैं। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने इस बदलाव का ऐलान किया है। नया नियम 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4. गोफर्स्ट खरीदने के लिए स्पाइसजेट-बिजी बी ने ₹150-करोड़ बोली बढ़ाई: अब बिड अमाउंट बढ़कर ₹1,750 करोड़ हुआ, मई 2023 से बंद है एयरलाइन

स्पाइसजेट के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चेयरमैन अजय सिंह के कंसोर्टियम ने बैंकरप्ट एयरलाइन गोफर्स्ट को खरीदने के लिए अपनी बोली बढ़ा दी है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय सिंह के कंसोर्टियम में बिजी बी एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल है। इस कंसोर्टियम ने अब गोफर्स्ट को खरीदने के लिए अपनी बोली राशि यानी बिड अमाउंट 100-150 करोड़ रुपए बढ़ा दी है।
जिसके बाद इस कंसोर्टियम की बोली बढ़कर 1,700 से 1,750 करोड़ रुपए हो गई है। पिछले महीने फरवरी में स्पाइसजेट और बिजी बी एयरवेज ने साथ मिलकर नकदी संकट से जूझ रही एयरलाइंस गोफर्स्ट को खरीदने के लिए 1,600 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5. दिसंबर 2024 तक आएगी पहली ‘मेड-इन-इंडिया’ चिप: IT मिनिस्टर बोले- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का हब बन गया है, यहां से ₹8,294 करोड़ के इक्विपमेंट का एक्सपोर्ट

भारत की पहली ‘मेड-इन-इंडिया’ चिप दिसंबर 2024 तक बनकर मार्केट में आ जाएगी। इस बात की जानकारी IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने एक टीवी इवेंट में दी। वैष्णव ने कहा कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का हब बन गया है।
यहां से अभी 1 बिलियन डॉलर (करीब ₹8,294 करोड़) का टेलीकम्युनिकेशन इक्विपमेंट का एक्सपोर्ट हो रहा है। इससे पहले उन्होंने कहा था, अगले 5 साल यानी 2029 तक भारत दुनिया के टॉप-5 चिप ईकोसिस्टम का हिस्सा होगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
6. रियलमी नारजो 70-प्रो ₹18,999 की शुरूआती कीमत पर लॉन्च: हाथ के इशारों से चलेगा फोन, 50MP का ट्रिपल कैमरा; फ्री मिलेगा रियलमी बड्स T300

चायनीज टेक कंपनी रियलमी ने नारजो 70-प्रो 5G स्मार्टफोन को ₹18,999 की शुरूआती कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 OIS कैमरा, 6.7 इंच का डिस्प्ले और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है।
इस स्मार्टफोन में 1/1.56 इंच डायमेंशन का कैमरा सेंसर दिया गया है, जो सेगमेंट का सबसे बड़ा सेंसर है। इसके अलावा स्मार्टफोन एयर गेस्चर फीचर से लैस है। इसके इस्तेमाल से यूजर फोन को बिना हाथ में लिए या टच किए ऑपरेट कर पाएंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
7. फुजियामा EV ने क्लासिक ई-स्कूटर भारत में लॉन्च किया: टॉप स्पीड 70 km/h, फुल चार्ज में 140km की रेंज का दावा; कीमत 79,999 रुपए

फुजियामा EV ने अपना क्लासिक ई-स्कूटर भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर की कीमत 79,999 रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) है। कंपनी का दावा है कि उनकी क्लासिक ई-स्कूटर फुल चार्ज में 120-140km तक चलती है। इसको 1,999 रुपए देकर बुक किया जा सकता है।
फुजियामा EV क्लासिक स्कूटर में 3000 वॉट की पीक पावर मोटर दी गई है। कंपनी के मुताबिक, इसकी टॉप स्पीड 60-70 km/h है। इस स्कूटर में लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी दी गई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…
होली के कारण लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक: मार्च के आखिरी 10 दिनों में अलग-अलग जगहों पर 8 दिन बैंकों में कामकाज नहीं

देश में इस बार होली सोमवार 25 मार्च 2024 को मनाई जाएगी। इस पर्व पर देश के ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही चौथे शनिवार के कारण 23 मार्च और 24 मार्च को रविवार के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
यानी इस महीने 23 से 25 मार्च तक लगातार 3 दिन बैंक बंद रहेंगे। वहीं 29 मार्च को गुड फ्राइडे पर भी बैंक बंद रहेंगे। मार्च के आखिरी 10 दिन यानी 22 से 31 मार्च तक अलग-अलग जगहों पर कुल 8 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


