Business events today, Share Market, petrol diesel, gold silver, zee disney star | जी ने डिज्नी-स्टार के साथ ₹11,637 करोड़ की डील तोड़ी: यूनिकॉर्न बनने वाला भारत का पहला AI-स्टार्टअप बना ‘कृत्रिम’, बोइंग 737-मैक्स विमान के प्रोडक्शन पर रोक

  • Hindi News
  • Business
  • Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Zee Disney Star

नई दिल्ली54 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर जी एंटरटेनमेंट से जुड़ी रही। जी एंटरटेनमेंट ने डिज्नी-स्टार के साथ 1.4 बिलियन डॉलर यानी करीब ₹11,637 करोड़ का एग्रीमेंट कैंसिल कर दिया है। वहीं ओला कैब और ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल का AI स्टार्टअप ‘कृत्रिम’, यूनिकॉर्न बनने वाला भारत का पहला AI स्टार्टअप बन गया है।

​​​​​​कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज शनिवार (27 जनवरी) की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • यस बैंक के तीसरी तिमाही के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. जी ने डिज्नी-स्टार के साथ ₹11,637 करोड़ की डील तोड़ी: क्रिकेट ब्रॉडकास्ट के लिए हुआ था एग्रीमेंट, सोनी के मर्जर कैंसिल करने को माना जा रहा कारण

जी एंटरटेनमेंट ने डिज्नी-स्टार के साथ 1.4 बिलियन डॉलर यानी करीब ₹11,637 करोड़ का एग्रीमेंट कैंसिल कर दिया है। यह डील ICC क्रिकेट मैचों के प्रसारण के लिए हुई थी। PTI ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, जी ने इस डील के लिए 200 मिलियन डॉलर (करीब 1,663 करोड़ रुपए) का पहला इंस्टॉलमेंट भी जमा नहीं किया था। 10 बिलियन डॉलर (₹83,140 करोड़) के जी-सोनी मर्जर डील में डिज्नी स्टार को ये इन्वेस्टमेंट देने थे। माना जा रहा है कि सोनी की ओर से मर्जर कैंसिल करने के बाद जी ने यह फैसला लिया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. यूनिकॉर्न बनने वाला भारत का पहला AI-स्टार्टअप बना ‘कृत्रिम’: ओला-इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल की कंपनी डेटा सेंटर और सुपर-कंप्यूटर भी बनाएगी

ओला कैब और ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल का AI स्टार्टअप ‘कृत्रिम’, यूनिकॉर्न बनने वाला भारत का पहला AI स्टार्टअप बन गया है। इसका मतलब ‘कृत्रिम’ की वैल्यूएशन 1 बिलियन डॉलर यानी करीब ₹11,636 करोड़ हो गई है।

15 दिसंबर 2023 को भाविश अग्रवाल ने इस स्टार्टअप की शुरुआत की थी। कंपनी ने बताया है कि आने वाले समय में AI ईकोसिस्टम के लिए सर्वर और सुपर-कंप्यूटर भी बनाएगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. बोइंग 737-मैक्स एयरक्राफ्ट के प्रोडक्शन पर रोक: FAA का फैसला, इससे भारतीय एयरलाइंस के 527 विमानों की डिलिवरी लेट होने की आशंका

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने कंट्रोवर्शियल बोइंग 737 मैक्स एयरक्राफ्ट की मैन्यूफेक्चरिंग पर रोक लगा दी है। FAA के इस फैसले का असर भारत की एयरलाइंस कंपनियों पर पड़ सकता है। एअर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट और अकासा एयर ने बोइंग को 527 विमान के ऑर्डर दिए हैं।​​​​​​​

तीन हफ्ते पहले अलास्का एयरलाइंस के एक एयरक्राफ्ट का पैनल हवा में उड़ गया था। हालांकि, विमान सुरक्षित लैंड कर गया था, लेकिन इस हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं थीं। इस हादसे के बाद से बोइंग को अपनी क्वालिटी कंट्रोल प्रैक्टिसेस को लेकर जांच का सामना करना पड़ रहा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. धारावी में फरवरी से सर्वे करेगी अडाणी ग्रुप की कंपनी: यहां 2000 के पहले से रहेने वालों को फ्री में मिलेगा मकान, झुग्गियों में रहते हैं 10 लाख लोग

मुंबई में स्थित एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी में लोगों को रीडेवलपनमेंट के तहत फ्लैट देने के लिए अडाणी ग्रुप की कंपनी अगले महीने यानी फरवरी से डेटा और बायोमेट्रिक्स इकट्ठा करना शुरू करेगी। इसमें करीब 10 लाख लोगों की डिटेल्स कलेक्ट की जाएगी।

कंपनी इसके जरिए उन लोगों की पहचान करेगी जिन्हें फ्री में घर देना है। 1 जनवरी 2000 के पहले से रह रहे सभी लोगों को इसमें फ्री में मकान दिया जाना है। जबकि, जो लोग 2000 से 2011 के बीच आकर यहां बसे हैं, उन्हें इसके लिए कीमत चुकानी होगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. माइक्रोसॉफ्ट 1900 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी: एक्टिविजन ब्लिजार्ड और एक्सबॉक्स सहित गेमिंग डिवीजन के 8% कर्मचारी होंगे प्रभावित​​​​​​​

टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने वीडियो गेम डिवीजनों से 1900 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना बना रही है। मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से इसके बारे में जानकारी दी है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस छंटनी का असर एक्टिविजन ब्लिजार्ड और एक्सबॉक्स सहित अन्य डिविजंस के कर्मचारियों पर पड़ेगा। माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल 68 मिलियन डॉलर यानी करीब ₹565 करोड़ में एक्टिविजन ब्लिजॉर्ड का अधिग्रहण किया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6. टेस्ला का शेयर 12.13% गिरा:एक साल में इंट्राडे में यह सबसे बड़ी गिरावट, मस्क की नेटवर्थ भी ₹1.4 लाख करोड़ घटी

एलन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी टेस्ला के शेयर में गुरुवार को 12% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। इसके कारण एक दिन में ही मस्क की नेटवर्थ 18 बिलियन डॉलर, यानी करीब 1.4 लाख करोड़ रुपए कम हो गई है। इस गिरावट की वजह एलन मस्क का वह बयान है, जिसमें उन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमतों में कटौती के बावजूद सेल्स में गिरावट आने के संकेत दिए हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि ‘टेस्ला 2025 की दूसरी छमाही तक टेक्सास फैक्ट्री में सस्ते नेक्स्ट जनरेशन इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने पर फोकस करेगा। इस वजह से ग्रोथ कम होगी।’ इसके साथ ही मस्क ने कहा कि नए मॉडल के प्रोडक्शन को बढ़ाना चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि इसमें अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी शामिल होंगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

7. टाटा टियागो, टियागो NRG और टिगोर नए कलर में लॉन्च: पेट्रोल में 20kmpl और सीएनजी में 27Km/Kg का माइलेज, कीमत ₹6.59 लाख से शुरू

टाटा मोटर्स ने अपनी एंट्री लेवल हेचबैक कार टियागो और टियागो NRG को नए एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। वहीं कंपनी ने अपने लाइनअप में शामिल एकमात्र सेडान टिगोर में भी नया कलर जोड़ा है। कंपनी का दावा है कि टियागो और टिगोर पेट्रोल मोड में 20kmpl का माइलेज देती है। वहीं CNG मोड में Km/Kg का माइलेज देती है।

दोनों मॉडल में नए कलर ऑप्शन के अलावा कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनी ने अगस्त-2023 में दोनों मॉडल को अपडेट कर ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ CNG में लॉन्च किया था। अब कंपनी जल्द ही ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ सीएनजी मॉडल पेश करने वाली है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

8. पोर्शे की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक SUV मैकन ₹1.65 करोड़ में लॉन्च: इसमें 613km तक की रेंज का दावा, 3.3 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड

पोर्शे ने अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक SUV को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जर्मन की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी ने इसे दो ट्रिम्स मैकन 4 और नए मैकन टर्बो में पेश किया है। भारत में मैकन टर्बो की कीमत 1.65 करोड़ रुपए से शुरू होती है। मैकन 4 वैरिएंट के प्राइस रिवील नहीं किए गए हैं। कंपनी ने कार की बुकिंग शुरू कर दी है और इसकी डिलीवरी जुलाई के बाद की जाएगी।

मैकन ईवी 800-वोल्ट आर्किटेक्चर के साथ बिल्कुल नए प्रीमियम प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक (PPE) आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। इस प्लेटफॉर्म को Q6 ई-ट्रॉन के लिए ऑडी के साथ डेवलप किया गया है। इसमें PPE आर्किटेक्चर के साथ चेसिस, बैटरी और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रमुख हिस्सों को पोर्श के साथ शेयर किया गया है। अपकमिंग इलेक्ट्रिक केयेन भी PPE प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल गणतंत्र-दिवस के अवसर पर शेयर-बाजार बंद था, तो गुरुवार के मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *