- Hindi News
- Business
- Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Wholesale Inflation Rate
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर शेयर बाजार से जुड़ी रही। शेयर बाजार फिर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। सेंसेक्स ने 70,602.89 और निफ्टी ने 21,210.90 का ऑल टाइम हाई बनाया। वहीं खाने-पीने के सामानों के दामों में बढ़ोतरी के बीच नवंबर में भारत की थोक महंगाई दर बढ़कर 0.26% पर पहुंच गई है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज शुक्रवार (15 दिसंबर) को तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. सेंसेक्स ने 70,602 और निफ्टी ने 21,210 का हाई बनाया: IT और बैंकिंग शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी रही, इंफोसिस का शेयर 4% चढ़ा

शेयर बाजार गुरुवार (14 दिसंबर) को फिर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 70,602.89 और निफ्टी ने 21,210.90 का ऑल टाइम हाई बनाया। हालांकि, बाद में ये थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 929 अंक की तेजी के साथ 70,514 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 256 पॉइंट की तेजी रही। ये 21,182 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी और 7 में गिरावट देखने को मिली है। IT और बैंकिंग शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। इंफोसिस 3.93% और टेक महिंद्रा 3.67% चढ़ा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2. थोक महंगाई 8 महीने के उच्चतम स्तर पर:नवंबर में बढ़कर 0.26% पर पहुंची, वजह- खाने-पीने के सामानों के दाम बढ़ना

खाने-पीने के सामानों के दामों में बढ़ोतरी के बीच नवंबर में भारत की थोक महंगाई दर बढ़कर 0.26% पर पहुंच गई है। इससे पहले अक्टूबर महीने में ये -0.52% पर थी। 7 महीने बाद है जब थोक महंगाई शून्य के ऊपर रही है। खाद्य महंगाई 1.07% से बढ़कर 4.69% हो गई है।
इससे पहले सरकार ने 12 दिसंबर को रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी किए थे। इनके अनुसार भारत की रिटेल महंगाई तीन महीने की गिरावट के बाद नवंबर में बढ़कर 5.55% पर पहुंच गई है। इसका कारण सब्जियों और फलों की ऊंची कीमतें हैं। अक्टूबर में रिटेल महंगाई 4.87% रही थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3. 1,195 रुपए महंगा हुआ सोना: ये फिर 62 हजार के पार निकला, चांदी भी 74 हजार के करीब पहुंची

सोने-चांदी के दामों में 14 दिसंबर को शानदार तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,195 रुपए बढ़कर 62,396 रुपए पहुंच गया है। सोने ने इसी महीने 4 नवंबर को ऑल टाइम हाई बनाया था, तब ये 63,805 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।
वहीं चांदी में भी आज 3 हजार रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है, और ये 3,095 रुपए बढ़कर 73,993 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले ये 70,898 रुपए पर थी। इस महीने 4 दिसंबर को चांदी 77 हजार के पार पहुंच गई थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4. फेड ने तीसरी बार ब्याज दरों को स्थिर रखा: अभी 5.25%-5.5% की रेंज में पॉलिसी रेट, 2024 से इसके घटने की उम्मीद

फेडरल रिजर्व ने अपने पॉलिसी डिसीजन में लगातार तीसरी बार ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा है। बुधवार को फेड ने बाजार की उम्मीदों के मुताबिक पॉलिसी रेट को 5.25%-5.5% की रेंज में जस का तस रखा। फेड ने ये भी संकेत दिया कि 2024 में दरों में तीन कटौतियां देखने को मिलेंगी और ये कम होकर 4.6% तक आ जाएंगी।
फेड ने महंगाई से निपटने के लिए मार्च 2022 से दरों को बढ़ाना शुरू किया था। इस साल जुलाई तक बढ़कर ये दरें 22 वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। बीते कुछ महीनों से कीमतों में बढ़ोतरी रुकी हुई है, जिससे अधिकारियों को लग रहा है कि अब ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जरूरत नहीं है। उनकी ब्याज दरों की वर्तमान सेटिंग पर्याप्त है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5. रिलायंस इंडस्ट्रीज लगातार पांचवीं बार सबसे बड़ी वेल्थ क्रिएटर बनी: कंपनी ने पांच साल में ₹9.63 लाख करोड़ जोड़े, निवेशकों को 123% रिटर्न दिया

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) पांच साल (2018-2023) की अवधि में लगातार पांचवीं बार अपने निवेशकों के लिए सबसे बड़ी वेल्थ क्रिएटर कंपनी के रूप में उभरी है। मुंबई बेस्ड ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने 14 दिसंबर को जारी अपनी 28वीं एनुअल वेल्थ क्रिएशन स्टडी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है।
मोतीलाल ओसवाल ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2018 से 2023 की अवधि (31 मार्च 2023 तक) में 9.63 लाख करोड़ रुपए जोड़े हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक, लिस्ट में टॉप 100 कंपनियों द्वारा बनाई गई टोटल वेल्थ में रिलायंस का योगदान 13.7% है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
6. किआ सोनेट फेसलिफ्ट भारत सहित ग्लोबल मार्केट में अनवील: 10 ऑटोनोमस ADAS के साथ 25+ सेफ्टी फीचर्स और 360-डिग्री कैमरा, टाटा नेक्सॉन से मुकाबला

किआ इंडिया ने अपनी पॉपुलर SUV सोनेट का फेसलिफ्ट भारत सहित ग्लोबल मार्केट में अनवील दी है। कंपनी इस कार को अगले साल 8 कलर ऑप्शन के साथ अगले साल लॉन्च करेगी। किआ ने नई सोनेट के डिजाइन में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए हैं। इसमें न्यू डिजाइन ग्रिल अपडेटेड LED DRL’s, कनेक्टेड LED टेललैंप और नए अलॉय व्हील शामिल हैं।
वहीं, इंटीरियर केबिन अपडेट में नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और वेंटीलेटेड सीट और नई सीट अपहोल्स्ट्री शामिल है। नई सोनेट अब 360-डिग्री कैमरा, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस टेक्नीक (ADAS) जैसे 25 सेफ्टी फीचर्स से लैस है। सोनेट फेसलिफ्ट की बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू होगी।कस्टमर्स ऑफिशियल वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें…
टैक्स सेविंग्स FD Vs नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम: यहां देखें कहां मिल रहा ज्यादा ब्याज, समझें निवेश का पूरा गणित

अगर आपने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए टैक्स सेविंग्स प्लानिंग नहीं की है तो इसे जितना जल्दी हो शुरू कर देना चाहिए। अगर आप टैक्स छूट वाले के लिए टैक्स सेविंग्स FD (5 साल की FD) कराने का प्लान बना रहे हैं तो आपको पहले पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम में पता होना चाहिए।
इस स्कीम में आपको टैक्स छूट के साथ सालाना 7.7% ब्याज ऑफर किया जा रहा है। हम आपको पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम के अलावा ये भी बता रहे हैं कि देश के प्रमुख बैंक 5 साल की FD पर कितना ब्याज ऑफर कर रहे हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

