- Hindi News
- Business
- Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Reliance
नई दिल्ली44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर रिलायंस से जुड़ी रही। रिलायंस ने अमेरिकी मीडिया कंपनी वॉल्ट डिज्नी के भारतीय कारोबार को खरीदने के लिए एक नॉन-बाइंडिंग टर्मशीट (एग्रीमेंट) साइन किया। वहीं पेटीएम की पैरेंट कंपनी ‘वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड’ ने 1,000 से ज्यादा एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाल दिया है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज मंगलवार (26 दिसंबर) को तेजी देखने को मिल सकती है।
- इनोवा कैपटैब लिमिटेड का IPO आज बंद और आजाद इंजीनियरिंग के IPO का शेयर अलॉटमेंट होगा।
- मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड और सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होगी।
- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
- सैमसंग गैलेक्सी A15 5G और गैलेक्सी A25 5G स्मार्टफोन लॉन्च होगा।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. वॉल्ट डिज्नी का भारतीय कारोबार खरीदेगा रिलायंस: साइन किया नॉन-बाइंडिंग टर्मशीट, बनेगा सबसे बड़ा मीडिया और एंटरटेनमेंट बिजनेस

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अमेरिकी मीडिया कंपनी वॉल्ट डिज्नी के भारतीय कारोबार को खरीदने के लिए एक नॉन-बाइंडिंग टर्मशीट (एग्रीमेंट) साइन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक RIL इस डील के जरिए डिज्नी की मिनिमम 51% हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके बाद रिलायंस के पास भारत में सबसे बड़े मीडिया और एंटरटेनमेंट बिजनेस की कमान होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह डील 51:49 की स्टॉक और कैश मर्जर होगी, जिसके अगले साल यानी 2024 के फरवरी तक पूरे होने की उम्मीद है। हालांकि, रिलायंस इसके सभी रेगुलेटरी अप्रूवल्स और कॉमर्शियल जरूरतों को जनवरी तक पूरा करने की तैयारी कर रहा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2. पेटीएम ने 1,000 से अधिक एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाला: कॉस्ट कटिंग के चलते लिया फैसला, बिजनेस को रिअलाइन कर रही कंपनी

पेटीएम की पैरेंट कंपनी ‘वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड’ ने 1,000 से अधिक एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाल दिया है। पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने अलग-अलग यूनिट्स में छंटनी की है। इकोनॉमिक्स टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने कॉस्ट कटिंग करने के लिए एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाला है और वह अपने विभिन्न बिजनेस को रिअलाइन कर रही है। इस छंटनी से वन 97 कम्युनिकेशंस के कुल कर्मचारियों की संख्या का कम से कम 10% प्रभावित होने का अनुमान है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3. चीन बोला- हमारी कंपनियों से भेदभाव न करे भारत: Vivo मनी लॉन्ड्रिंग केस में दो अफसरों को मदद देगा बीजिंग; अब तक 7 गिरफ्तारी

भारत में मनी लॉन्ड्रिंग केस का सामना कर रही चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो के मामले में चीन ने भारत से भेदभाव नहीं करने का आग्रह किया है। चीन ने वीवो के दो अफसरों को कॉन्सुलर प्रोटेक्शन और कानूनी मदद देने का भी फैसला किया है।
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा- इस मामले पर हम करीबी नजर रख रहे हैं। चीन सरकार अपनी कंपनियों के सभी कानूनी हितों की हिफाजत करेगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4. मैक यूजर्स को वॉट्सऐप में मिलेगा नया मेन्यू बार: कंपनी ने कीबोर्ड शॉर्टकट भी पेश किया, एक महीने पहले रिलीज किया था ऐप

मैक यूजर्स के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने मेन्यू बार पेश किया है। इसके जरिए यूजर मैसेज, कॉल, स्टेटस अपडेट और फेवरेट जैसे टैब्स को शॉर्टकट की मदद से एक्सेस कर पाएंगे। नया मेन्यू बार स्क्रीन के लेफ्ट साइड में नजर आएगा।
इसके साथ कंपनी ने नया कीबोर्ड शॉर्टकट फीचर भी लॉन्च किया है, जिसकी मदद से यूजर आसानी से किसी भी चैट पर जा सकेंगे। फिलहाल यह अपडेट केवल मैक ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करने वाले यूजर्स के लिए ही अवेलेबल है। WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर कर इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5. ह्यूमेन ‘ai पिन’ की प्री-बुकिंग शुरू: मार्च 2024 में शिपिंग शुरू करेगी सैम ऑल्टमैन बैक्ड कंपनी, यह दुनिया का पहला वियरेबल कंप्यूटर

सैम अल्टमैन बैक्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ह्यूमेन ने ‘ai पिन’ की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, जिसे कंपनी ने पिछले महीने नवंबर में लॉन्च किया था। यह AI से ऑपरेट होने वाला दुनिया का पहला पहनने योग्य कंप्यूटर है। ऑल्टमैन चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी OpenAI के को-फाउंडर हैं।
ह्यूमेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, ‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ai पिन की शिपिंग मार्च 2024 में शुरू होगी। ह्यूमेन में हम सभी आपके ai पिन के एक्सपीरियंस के लिए इंतजार कर रहे हैं।’ कंपनी ने बताया है कि जो पहले ऑर्डर करेंगे उन्हें पहले शिप किया जाएगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें…
स्मॉलकैप फंड ने 1 लाख रुपए को 1.5 लाख बनाया: लॉर्ज कैप में भी मिला 31% रिटर्न; एक साल में सेंसेक्स 10,000 पॉइंट चढ़ा

इस साल स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ने 55% से ज्यादा रिटर्न दिया है। यानी, साल की शुरुआत में जिसने स्मॉलकैप फंड में 1 लाख रुपए निवेश किए उनका इन्वेस्टमेंट बढ़कर करीब 1.5 लाख रुपए हो गया। वहीं मिड कैप ने 45% से ज्यादा, मल्टी कैप ने 40% से ज्यादा, फ्लेक्सी कैप ने करीब 40% और लार्ज कैप ने 30% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
वहीं इसकी तुलना अगर हम सेंसेक्स से करें तो इस साल इसमें 16% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। साल की शुरुआत में सेंसेक्स 61,000 के स्तर पर था जो अब 71,106 के स्तर पर आ गया है। यानी एक साल में सेंसेक्स 10,000 पॉइंट से ज्यादा चढ़ा है। ऐसे में यहां हम सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड के बारे में बता रहे हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल बाजार क्रिसमस की छुट्टी के चलते बंद था, तो शुक्रवार के मार्केट और सोने चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

