Business events today, Share Market, petrol diesel, gold silver, New telecommunication bill 2023 | टेलीकम्युनिकेशन बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा से पास: भारत NCAP में पहले क्रैश टेस्ट के रिजल्ट घोषित, अब UPI-QR के जरिए हो सकेगी NPS में पेमेंट

  • Hindi News
  • Business
  • Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, New Telecommunication Bill 2023

नई दिल्ली29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर टेलीकम्युनिकेशन बिल से जुड़ी रही। नया टेलीकम्युनिकेशन बिल 2023 लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हो गया है। वहीं भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP या BNCAP) ने पहले क्रैश टेस्ट के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इसमें टाटा हैरियर और सफारी दोनों को 5-स्टार रेटिंग मिली।

​​​​​​कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज शुक्रवार (22 दिसंबर) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड का IPO आज क्लोज हो जाएगा।
  • चाइनीज टेक कंपनी पोको आज ‘पोको M6 5G’ स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. टेलीकम्युनिकेशन बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा से पास: बायोमेट्रिक पहचान से ही सिम मिलेगी, फर्जी सिम लेने पर 3 साल जेल; 50 लाख जुर्माना

नया टेलीकम्युनिकेशन बिल 2023 गुरुवार (21 दिसंबर) को राज्यसभा से भी पास हो गया है। बीते दिन 20 दिसंबर को लोकसभा से इस बिल को पास किया गया था। अब इसे राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद ये कानून बन जाएगा।

टेलीकम्युनिकेशन बिल में फर्जी सिम लेने पर 3 साल जेल और 50 लाख तक जुर्माने का प्रावधान है। बिल में टेलीकॉम कंपनियों को उपभोक्ताओं को सिम कार्ड जारी करने से पहले अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक पहचान करने को कहा गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. भारत NCAP में पहले क्रैश टेस्ट के रिजल्ट घोषित: टाटा सफारी और हैरियर को एडल्ट-चाइल्ड दोनों की सेफ्टी के लिए मिली 5-स्टार रेटिंग

भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP या BNCAP) ने 20 दिसंबर को पहले क्रैश टेस्ट के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इसमें टाटा हैरियर और सफारी दोनों को 5-स्टार रेटिंग मिली है। भारतीय एजेंसी 15 दिसंबर से दोनों कारों का क्रैश टेस्ट कर रही थी।

हैरियर और सफारी दोनों ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) के लिए 32 में से 30.08 पॉइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) के लिए 49 में से 44.54 पॉइंट हासिल किए। जबकि SUV ने साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 16 स्कोर हासिल किए। वहीं, फ्रंट ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में चेस्ट एरिया की सेफ्टी के लिए कम स्कोर किया और 16 में से 14.08 स्कोर मिले।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. एक घंटे ठप रहने के बाद शुरू हुई X सर्विस: सुबह करीब 11 बजे से यूजर पोस्ट नहीं देख पा रहे थे, दुनियाभर में इसके 33 करोड़ यूजर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X की सर्विस फिर से शुरू हो गई है। ये प्लेटफॉर्म करीब एक घंटे डाउन रहा। इस कारण यूजर्स पोस्ट नहीं देख पा रहे थे। भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स को गुरुवार सुबह करीब 11 बजे से X को एक्सेस करने में समस्या हो रही थी।

यूजर्स को पोस्ट की जगह एक मैसेज दिख रहा था जिसमें लिखा था ‘वेलकम टु X’। इससे प्लेटफॉर्म के डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों वर्जन प्रभावित हुए थे। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर.कॉम पर भी कई लोगों ने X के डाउन होने की जानकारी दी थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. अब UPI-QR के जरिए हो सकेगी NPS में पेमेंट: पेंशन फंड रेगुलेटर PFRDA ने दी परमिशन, सेम-डे इन्वेस्टमेंट की मिलेगी सुविधा

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में पैसा लगाने वालों के लिए अच्छी खबर है। PFRDA यानी पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने NPS सब्‍सक्राइबर्स को UPI QR कोड के जरिए डी-रेमिट पेमेंट करने की परमिशन दे दी है।

PFRDA ने बताया कि इससे कॉन्ट्रिब्यूशन प्रोसेस आसान हो जाएगी। इससे ग्राहकों को रिटायरमेंट सेविंग्स को कंट्रोल और मैनेज करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा इससे तीन और फायदे लोगों को मिलेगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. ग्रीन एनर्जी में ₹8,322 करोड़ इन्वेस्ट करेगा अडाणी ग्रुप: अडाणी ग्रीन एनर्जी विस्तार और फाइनेंशियल जरूरतों के लिए बॉन्ड्स जारी करेगी

अडाणी ग्रुप अपनी ग्रीन एनर्जी यूनिट में 1 बिलियन डॉलर यानी करीब 8,322 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करने की प्लानिंग कर रहा है। वहीं अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड अपना विस्तार और जरूरतों को रिफाइनेंस करने के लिए कंपनी के फाउंडर्स को प्रेफरेंशियल बॉन्ड्स जारी करने पर विचार कर रही है।

इस बात की जानकारी मामले से जुड़े लोगों ने ब्लूमबर्ग को दी है। एक दिन पहले फाइलिंग में कंपनी की ओर से बताया गया कि फंड रेज करने के लिए शेयरों की बिक्री होगी या कन्वर्टिबल सिक्योरिटी में बदला जाएगा इसका फैसला कंपनी का बोर्ड 26 दिसंबर को करेगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें…

इंडेक्स फंड्स में निवेश दिला सकता है मोटा मुनाफा: इसने बीते 1 साल में दिया 24% तक का रिटर्न, जानें इससे जुड़ी खास बातें

अगर आप इन दिनों म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो इंडेक्स फंड अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ऐसे में जो निवेशक म्यूचुअल फंड में निवेश करके कम से कम जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए इंडेक्स फंड सही ऑप्शन हो सकते हैं। इस कैटेगिरी के कई फंड्स ने बीते 1 साल में 21% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

इसके अलावा एक्सपर्ट्स के अनुसार अगले 4 साल शेयर बाजार में सालाना 20% बढ़ सकता है। ऐसे में निफ्टी 50 या सेंसेक्स 30 में भी अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। यहां हम आपको इंडेक्स फंड के बारे में बता रहे हैं ताकि आप भी इसमें निवेश करें मुनाफा कमा सकें।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *