business events today share market petrol diesel gold silver iphone, tata | ऑनलाइन गेमर्स से मिले PM मोदी, गेम भी खेला: iPhone पर पेगासस स्पायवेयर जैसे अटैक का अलर्ट, टाटा ग्रुप देश भर में चार्जिंग स्टेशंस बनाएगा

  • Hindi News
  • Business
  • Business Events Today Share Market Petrol Diesel Gold Silver Iphone, Tata

नई दिल्ली10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर ऑनलाइन गेमर्स के साथ पीएम मोदी की मुलाकात से जुड़ी रही। PM ने इनसे गेमिंग से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत की। VR-बेस्ड गेम, मोबाइल गेम के साथ-साथ पीसी/कंसोल गेम भी खेला। ANI ने गुरुवार को इसका टीजर जारी किया। पूरा वीडियो कल यानी 13 अप्रैल आएगा।

दूसरी बड़ी खबर iPhone की सिक्योरिटी से जुड़ी थी। एपल ने iPhone पर पैगासस जैसे स्पायवेयर अटैक का खतरा जताया। आईफोन यूजर्स को ‘मर्सनरी स्पायवेयर’ के जरिए टारगेट किया जा रहा। वहीं, देश भर में चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पैसेंजर ने शेल इंडिया के साथ MoU साइन किए हैं।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर मार्केट में आज शुक्रवार (12 अप्रैल) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • मार्च महीने के रिटेल महंगाई दर के आंकड़े जारी किए जाएंगे।
  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के चौथी तिमाही के नतीजे आएंगे।
  • इन्फिन्क्स नोट 40 प्रो 5G सीरीज लॉन्च होगी।
  • भारती हेक्साकॉम लिमिटेड के शेयर की लिस्टिंग होगी।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. कौन हैं 7 गेमर्स जिनसे मोदी ने मुलाकात की: इनके लाखों फॉलोअर्स; PM ने मोबाइल, पीसी कंसोल, VR-बेस्ड गेम भी सीखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 ऑनलाइन गेमर्स नमन माथुर, अनिमेश अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धारे, अंशु बिष्ट, तीर्थ मेहता और गणेश गंगाधर से मुलाकात की। इनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं।

न्यूज एजेंसी ANI ने X पर गुरुवार को इसका एक टीजर शेयर किया। पूरा वीडियो 13 अप्रैल जारी किया जाएगा। मोदी वीडियो में नमन, अनिमेश, मिथिलेश, पायल, अंशु, तीर्थ और गणेश से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. iPhone पर पेगासस स्पायवेयर जैसे अटैक का अलर्ट: ये मोबाइल हैक कर सकता है; एपल ने भारत समेत 91 देशों में वॉर्निंग मेल भेजा

एपल ने iPhone पर पैगासस जैसे स्पायवेयर अटैक का खतरा जताया है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन यूजर्स को ‘मर्सनरी स्पायवेयर’ के जरिए टारगेट किया जा रहा है। इसके जरिए iPhone को एक्सेस करने की कोशिश की जा रही है।

इसे लेकर एपल ने भारत सहित उन 91 देशों के अपने यूजर्स को वॉर्निंग मेल भेजा है, जो ‘मर्सनरी स्पायवेयर’ अटैक के संभावित शिकार हो सकते हैं। यह स्पायवेयर इजरायल के NSO ग्रुप के पेगासस की तरह है। इसका मकसद डिवाइस का अनऑथराइज्ड एक्सेस हासिल करना है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. टाटा ग्रुप देश भर में चार्जिंग स्टेशंस बनाएगा: इस प्लान के लिए टाटा पैसेंजर ने शेल इंडिया के साथ की पार्टनरशिप, MoU साइन

टाटा ग्रुप जल्द ही देश भर में चार्जिंग स्टेशंस बनाने का प्लान कर रहा है। अपने इस प्लान के लिए टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TPEM) ने हाल ही में शेल इंडिया मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड (SIMPL) के साथ एक नॉन-बाइंडिंग मेमोरेंडम ऑफ अंडरटेकिंग (MoU) पर साइन किए हैं।

दोनों ही कंपनियां मजबूती और रिसोर्सेज का इस्तेमाल करते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की रेंज से जुड़ी चिंता और चार्जिंग की पहुंच जैसी चुनौतियों का समाधान करेंगी। अभी रेंज और चार्जिंग की प्रॉब्लम के चलते इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लोग तेजी से अपना नहीं रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. ‘ग्लो एंड हैंडसम’ फेयरनेस क्रीम अब नहीं मिलेगी: कोर्ट ने कहा- ‘फेयर एंड हैंडसम’ से मिलता-जुलता नाम, यह ट्रेडमार्क के नियमों का उल्लंघन

‘ग्लो एंड हैंडसम’ नाम से कोई भी फेयरनेस प्रोडक्ट अब नहीं मिलेगी। क्योंकि, कलकत्ता हाईकोर्ट ने इसे बनाने वाली कंपनी हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) को एक महीने के भीतर हटाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने ट्रेडमार्क नियमों के उल्लंघन चलते यह फैसला सुनाया है।

मामला 2020 का है, जब HUL ने पुरुषों के फेयरनेस ब्रांड ‘मेन्स फेयर एंड लवली’ का नाम बदलकर ‘ग्लो एंड हैंडसम’ कर दिया था। यह नाम लोकल FMCG कंपनी इमामी की फेयरनेस ब्रांड ‘फेयर एंड हैंडसम’ के बिल्कुल मिलता-जुलता था। इमामी ने अपने ट्रेडमार्क अधिकारों का हनन बताते हुए HUL के खिलाफ 2020 में केस दर्ज किया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. एलन मस्क बोले-पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्साहित हूं: इसी महीने भारत आ रहे टेस्ला के मालिक, मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का ऐलान कर सकते हैं

इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क इस महीने भारत आएंगे। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि उनकी यह विजिट 22 से 27 अप्रैल के बीच हो सकती है। मस्क ने X पोस्ट में लिखा- पीएम मोदी से मुलाकात का इंतजार है।

उनकी यह पहली भारत यात्रा होगी। मस्क इस दौरान भारत में टेस्ला के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का ऐलान कर सकते हैं। मोदी और मस्क अब तक 2 बार मिल चुके हैं। 2015 में कैलिफोर्निया में टेस्ला फैक्ट्री में मुलाकात हुई थी। इसके बाद जून 2023 में दोनों न्यूयॉर्क में मिले थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6. FY-2025 में 7% रह सकती है भारत की GDP ग्रोथ: एशियन डेवलपमेंट बैंक ने अपने अनुमान को 0.3% बढ़ाया, इन्वेस्टमेंट और डिमांड में बढ़ोतरी इसका कारण

एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने मौजूदा वित्त वर्ष (2024-25) के लिए भारत के GDP ग्रोथ का अनुमान 0.3% बढ़ाकर 7% कर दिया है। ADB ने इससे पहले अपना अनुमान 6.7% रखा था। ADB को पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर में निवेश के साथ कंज्यूमर डिमांड में बढ़ोतरी की उम्मीद है, जिसके चलते उसने ग्रोथ प्रोजेक्शन को बढ़ाया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

210 रुपए में मिलेगी 5 हजार रुपए पेंशन: अटल पेंशन योजना से रिटायमेंट को दें वित्तीय सुरक्षा, जानें इससे जुड़ी खास बातें

अगर आप रिटायरमेंट के बाद अपने लिए पेंशन इंतजाम करना चाहते हैं तो अटल पेंशन योजना (APY) सही रहेगा। अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1,000 से लेकर 5,000 रुपए की पेंशन मिलती है। इस स्कीम में हर महीने 210 रुपए जमा करके 5 हजार रुपए महीना पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं।

ऐसे में इस योजना के जरिए आप अपने बुढ़ापे को आर्थिक सुरक्षा दे सकते हैं। आज हम आपको इस योजना के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप भी इसमें निवेश करके अपने लिए पेंशन का इंतजाम कर सकें।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

कल ईद की छुट्‌टी के चलते​​ बाजार बंद था, तो बुधवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *