Business events today, Share Market, petrol diesel, gold silver, Commercial gas cylinder prices reduced | कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम ₹39.50 घटे: सरकार ने मसूर दाल के इंपोर्ट पर रियायत की समय सीमा बढ़ाई

  • Hindi News
  • Business
  • Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Commercial Gas Cylinder Prices Reduced

नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर कॉमर्शियल गैस सिलेंडर से जुड़ी रही। ऑयल कंपनियों ने कॉमर्शियल कुकिंग गैस (LPG) सिलेंडर (19 किलोग्राम) की कीमत 39.50 रुपए कम कर दी है। इंटरनेशनल बेंचमार्क यानी अंतरराष्ट्रीय मानकों में नरमी के चलते यह कटौती हुई है। वहीं, सरकार ने मसूर दाल के इंपोर्ट पर रियायत (शून्य ड्यूटी) की समय सीमा को 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दिया है। यह पहले 31 मार्च 2024 तक थी।

​​​​​​कल की बड़ी खबरों से पहले आज के इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • आज शनिवार (22 दिसंबर) को शेयर बाजार बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम ₹39.50 घटे:दिल्ली में 19KG सिलेंडर अब ₹1,757 में मिलेगा, घरेलू रसोई गैस के दामों में बदलाव नहीं

ऑयल कंपनियों ने आज यानी शुक्रवार से कॉमर्शियल कुकिंग गैस (LPG) सिलेंडर (19 किलोग्राम) की कीमत 39.50 रुपए कम कर दी है। इंटरनेशनल बेंचमार्क यानी अंतरराष्ट्रीय मानकों में नरमी के चलते यह कटौती हुई है। इससे पहले राज्य के स्वामित्व वाली ऑयल कंपनियों ने 1 दिसंबर को कॉमर्शियल LPG की कीमत में 21 रुपए की बढ़ोतरी की थी।

ऑयल कंपनियों ने प्राइस नोटिफिकेशन में कहा कि होटल और रेस्टोरेंट जैसे कई प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल होने वाले कॉमर्शियल LPG की कीमत अब दिल्ली में घटकर 1,757 रुपए (19 किलोग्राम सिलेंडर) हो गई है, जो पहले 1,796.50 रुपए थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. 31 मार्च 2025 तक सस्ते दाम में मिलेगी मसूर दाल:सरकार ने इंपोर्ट पर रियायत की समय सीमा बढ़ाई, कीमतें स्थिर रखने के लिए फैसला लिया

सरकार ने मसूर दाल के इंपोर्ट पर रियायत (शून्य ड्यूटी) की समय सीमा को 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दिया है। यह पहले 31 मार्च 2024 तक थी। इसके लिए वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है।

यानी अब मार्च 2025 तक मसूर दाल को इंपोर्ट करने पर कोई ड्यूटी नहीं देना होगा। वहीं घरेलू बाजार में आम उपभोक्ताओं को सस्ती कीमत पर मसूर दाल मिल सकेगी।

इससे पहले सरकार ने इसी महीने दाल की कीमतों को स्थिर रखने के लिए पीली मटर के आयात पर 31 मार्च 2024 तक इंपोर्ट ड्यूटी में छूट देने का फैसला किया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. पॉलीकैब इंडिया के 50 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड:मैनेजमेंट से जुड़े लोगों के घरों और दफ्तरों पर भी छापा, 4% गिरा शेयर

केबल और वायर बनाने वाली कंपनी पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड के 50 से ज्यादा ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, IT डिपार्टमेंट ने यह रेड कंपनी के मैनेजमेंट से जुड़े लोगों के घर और दफ्तरों पर भी की है। हालांकि, छापेमारी के कारणों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

छापेमारी की खबरों के बाद कंपनी के शेयरों में 4% की गिरावट देखी गई है। यह दोपहर 2:38 बजे यह 224 अंक गिरकर ₹5,394 पर कारोबार कर रहा था। वहीं इसका मार्केट कैप गिरकर ₹81.01 हजार करोड़ रह गया है। कंपनी के ग्रोथ की बात करें तो बीते एक साल में इसके शेयरों में 105% की बढ़ोतरी हुई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. मित्शी इंडिया के CFO ने इस्तीफा दिया:नोटबुक के पेज पर हाथ से लिखा रेजिग्नेशन लेटर, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

मुंबई बेस्ड मित्शी इंडिया के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) रिंकू पटेल के इस्तीफे देने का तरीका सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर वायरल हो रहा है। रिंकू पटेल ने नोटबुक के एक पेपर पर हाथ से लिखकर CFO पद से इस्तीफा दिया है।

मित्शी इंडिया ने बीते दिन गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंज को इस्तीफे की जानकारी दी। कंपनी ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में रिंकू पटेल के इस्तीफे को अटैच किया है। कंपनी ने बताया है कि वह नए CFO के अपॉइंटमेंट की प्रोसेस में है। अपॉइंटमेंट के बाद स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी देंगे। रिंकू का इस्तीफा 20 दिसंबर 23 से प्रभावी हो गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. गूगल क्रोम में यूजर्स को मिलेगी ज्यादा सेफ्टी:कंपनी बैकग्राउंड सिक्योरिटी चैक फीचर कर रही अपडेट, पासवर्ड ब्रेक होने पर करेगा अलर्टपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

टेक कंपनी गूगल ने वेब ब्राउजर गूगल क्रोम में ‘सेफ्टी चेक’ फीचर को अपडेट करने जा रही है। ये फीचर यूजर्स की प्राइवेसी और सेफ्टी के लिए अब बैकग्राउंड में ऑटोमेटिक सिक्योरिटी चैक करेगा।

नए गूगल क्रोम अपडेट के अनुसार, यदि क्रोम में सेव किए गए यूजर के किसी भी पासवर्ड से छेड़छाड़ की जाती है या कोई इसे ब्रेक करने की कोशिश करता है या फिर दूसरे डिवाइस में इस्तेमाल करता है तो ये फीचर आपको ऑटोमेटिक नोटिफिकेशन भेजकर अलर्ट कर देगा। यह अपडेट यूजर के ऑनलाइन अकाउंट्स को सिक्योर रखने के लिए किया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6. फोनपे प्लेटफॉर्म पर नया ‘क्रेडिट’ सेक्शन लॉन्च:इसके जरिए यूजर्स क्रेडिट स्कोर चेक कर सकेंगे, लोन और बिल पेमेंट भी कर पाएंगे

फिनटेक कंपनी फोनपे (PhonePe) ने गुरुवार को अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया ‘क्रेडिट’ सेक्शन लॉन्च किया है। इस सेक्शन पर यूजर्स अपना क्रेडिट ब्यूरो स्कोर चेक कर सकते हैं। कंपनी ने कहा कि यूजर्स अपने क्रेडिट या रुपे कार्ड को मैनेज करने, लोन चुकाने या क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट करने के लिए बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के फोनपे ऐप के होमपेज पर मौजूद क्रेडिट सेक्शन का यूज कर सकते हैं।

फोनपे ने कहा, ‘क्रेडिट ब्यूरो रिपोर्ट यूजर्स को उनके क्रेडिट यूज, क्रेडिट ऐज, ऑन-टाइम पेमेंट्स और कई डिटेल्स प्रोवाइड करती है।’

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

7. पोको M6 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च:मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर के साथ 50MP का प्रायमरी कैमरा, शुरुआती कीमत ₹9,499

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी के सब ब्रांड पोको ने आज यानी 22 दिसंबर को ‘पोको M6 5G’ स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है।

स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरिएंट 128GB और 256GB के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, फोन तीन रैम ऑप्शन – 4GB, 6GB और 8GB के साथ आता है। कंपनी ने पोको M6 5G की शुरुआती 9,499 रुपए रखी है। बायर्स 26 दिसंबर से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए फोन को खरीद सकेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें​​​​​​​

अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें…

फिर बढ़ने लगा है कोरोना का खतरा:जरूरत पड़ने पर ‘टॉप-अप’ और ‘सुपर टॉप-अप’ प्लान से बढ़ाएं इंश्योरेंस कवर, जानें जरूरी बातें​​​​​​​

देश में एक बार फिर कोरोना महामारी का खतरा बढ़ने लगा है। ऐसे में अगर आपको लगता है कि आपके बीमा कवर की रकम पर्याप्‍त नहीं है तो आप अपने कवर को ‘सुपर टॉप-अप’ या ‘टॉप-अप’ से अपग्रेड कर सकते हैं। इससे कम पैसों में आपको ज्यादा कवर मिलेगा।

टॉप-अप हेल्थ प्लान उन लोगों के लिए अतिरिक्त कवर होता है जिनके पास पहले से ही हेल्थ पॉलिसी है। यह काफी कम कीमत में मिल जाता है। चूंकि कम कीमत में इससे अतिरिक्त कवर मिल जाता है, इसीलिए जिस व्यक्ति के पास पहले से इंश्योरेंस कवर है उसके लिए ये सही विकल्प है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *