- Hindi News
- Business
- Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Air India A350
नई दिल्ली16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर एअर इंडिया से जुड़ी रही। एअर इंडिया का पहला वाइड-बॉडी एयरबस A350-900 विमान भारत आ गया है। वहीं SEBI ने स्टॉक मार्केट में सेम-डे-सेटलमेंट लागू करने के पहले कंसल्टेशन पेपर इश्यू किए हैं।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार आज रविवार (24 दिसंबर) की छुट्टी के चलते बंद रहेगा।
- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. नए रंग-रूप में एअर-इंडिया का पहला A-350 विमान भारत पहुंचा: दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, 4 महीने पहले एयरलाइन ने अनवील किया था नया लोगो

एअर इंडिया का पहला वाइड-बॉडी एयरबस A350-900 विमान 23 दिसंबर को भारत आ गया है। विमान ने फ्रांस के टूलूज से 01:30AM CET (भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे) उड़ान भरी और लगभग दोपहर 1:47 बजे नई दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया। इस विमान को फ्रांस से भारत पहुंचने में 7 घंटे 47 मिनट का समय लगा।
4 महीने पहले 10 अगस्त को एयरलाइंस ने नया लोगो अनवील किया था। इसके बाद 1 महीने पहले 17 नवंबर को नए लोगो और नए लिवरी के साथ एयरबस A350 ने सिंगापुर से टूलूज के लिए पहली उड़ान भरी थी। एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा था, ‘भारत के मोस्ट अवेटेड एयरक्राफ्ट के आगमन की ओर एक और कदम।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2. SEBI ने T+0 सेटलमेंट के लिए कंसल्टेशन पेपर पेश किए: इससे 1:30 बजे के पहले शेयर बेचने पर शाम 4:30 तक अकाउंट में आ जाएगा फंड

सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने स्टॉक मार्केट में सेम-डे-सेटलमेंट लागू करने के पहले कंसल्टेशन पेपर इश्यू किए हैं। मार्केट रेगुलेटर ने अपने प्रस्ताव पर 12 जनवरी तक लोगों की राय मांगी है।
सेबी ने कंस्लटेशन पेपर में कहा है कि इंस्टेंट सेटलमेंट को दो फेज में लागू किया जाएगा । T+0 सेटलमेंट के पहले फेज में सेम-डे सेटलमेंट लागू किया जाएगा, जिसके बाद खरीदार को उसी दिन शेयर अलॉटमेंट और बेचने वालों को उसी दिन फंड मिल जाएगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3. इंफोसिस ने गंवाई ₹12,475 करोड़ की डील: AI पर काम करने के लिए विदेशी कंपनी से 15 साल के लिए सितंबर में हुई थी डील

भारतीय टेक कंपनी इंफोसिस के साथ एक ग्लोबल कंपनी ने ₹12.47 हजार करोड़ की डील कैंसिल कर दी है। इंफोसिस ने शनिवार (23 दिसंबर) को इस बात की जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉल्यूसंस बेस्ड एक कंपनी के साथ उसने इसी साल सितंबर में यह डील साइन की थी।
दोनों कंपनियों के बीच यह डील अगले 15 साल के लिए AI विषयों पर काम करने के लिए थी। माना जा रहा है कि इस डील के कैंसिल होने के बाद IT सेक्टर से जुड़े लोगों में इसकी डिमांड और टेक्नोलॉजी बजट में अनिश्चितता बढ़ सकती है। हाल ही में कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नीलांजन रॉय ने इस्तीफा दे दिया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4. वीवो मनी लॉन्ड्रिंग केस में तीन और लोग गिरफ्तार: लावा के MD हरिओम राय समेत अब तक टोटल 7 गिरफ्तारी

भारत की आर्थिक अपराध इकाई एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट यानी ED ने चाइनीज मोबाइल मेन्यूफैक्चरर वीवो से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 3 और लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों लोगों को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत अरेस्ट किया गया है। इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से दी है।
हालांकि इसमें गिरफ्तार लोगों के नामों की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। इससे पहले अक्टूबर में ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में चीनी नागरिक गुआंगवेन क्यांग उर्फ एंड्रयू कुआंग, लावा इंटरनेशनल के MD हरिओम राय के अलावा चार्टर्ड अकाउंटेंट राजन मलिक और नितिन गर्ग को गिरफ्तार किया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5. वित्त मंत्रालय ने IMF रिपोर्ट पर असहमति जताई: कहा- 2028 तक देश पर GDP का 100% कर्ज का अनुमान गलत, 2002 की तुलना में कर्ज कम

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF ने शुक्रवार को भारत की आर्थिक स्थिति की समीक्षा करते हुए एक रिपोर्ट जारी की। इसके मुताबिक, भारत पर लगातार कर्ज बढ़ता जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया, सरकार इसी रफ्तार से उधार लेती रही तो 2028 तक देश पर GDP का 100% कर्ज हो सकता है। ऐसा हुआ तो कर्ज चुकाना मुश्किल हो जाएगा।
हालांकि, वित्त मंत्रालय ने IMF की रिपोर्ट पर असहमति जताई। शुक्रवार को वित्त मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा- IMF का भारत पर 100% कर्ज का अनुमान गलत है। मौजूदा कर्जा भारतीय रुपए में है, इसलिए कोई समस्या नहीं है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
6. ओला इलेक्ट्रिक ने IPO के लिए जमा किया ड्राफ्ट: 5,500 करोड़ रुपए का IPO लाना चाहती है कंपनी, फाउंडर बेचेंगे 4.73 करोड़ शेयर

ओला इलेक्ट्रिक ने IPO के जरिए 5,500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है। कंपनी ने IPO के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) भी फाइल कर दिया है। इसमें 9.52 करोड़ शेयरों का OFS भी शामिल है। अकेले कंपनी के फाउंडर भावेश अग्रवाल 4.73 करोड़ शेयर बेचेंगे। हालांकि IPO की तारीखों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
2008 में बजाज ऑटो के शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद यह भारत में किसी दोपहिया निर्माता द्वारा पहला IPO होगा। यानी किसी दोपहिया निर्माता कंपनी का IPO आए हुए 15 साल हो चुके हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें…
कम रिस्क में अच्छा रिटर्न देता है बैलेंस्ड एडवांटेज फंड: मार्केट के तेजी का भी फायदा मिलेगा, पैसा वहीं लगता है जहां बेहतर रिटर्न की उम्मीद

पिछले कुछ समय से शेयर मार्केट में काफी तेजी देखने को मिल रही है। इस दौरान शेयर बाजार ने कई बार अपना ऑल टाइम हाई भी बनाया है। ऐसे में लोगों में स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने की दिलचस्पी बढ़ी है।
लेकिन मार्केट में सीधे निवेश का मतलब है, रिस्क। ऐसे में बाजार के उतार-चढ़ाव को देखकर लोगों में अभी भी रिस्क टेकिंग कैपिसिटी की कमी है। इसलिए यहां हम आपको मिनिमम रिस्क में बेहतर रिटर्न देने वाले बैलेंस्ड एडवांटेज फंड और मल्टी कैप फंड में निवेश के बारे में बता रहे हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इस हफ्ते सोना-चांदी में रही तेजी: सोना 63 हजार और चांदी 75 हजार के करीब पहुंची, कैरेट के हिसाब से देखें गोल्ड की कीमत

इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, सर्राफा बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 18 दिसंबर को सोना 61,872 रुपए पर था, जो अब यानी 23 दिसंबर को 62,844 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 972 रुपए की तेजी रही है।
IBJA की वेबसाइट के अनुसार, इस हफ्ते चांदी में हजार रुपए से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। इस हफ्ते की शुरुआत में ये 73,674 रुपए पर थी, जो अब 74,918 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,330 रुपए बढ़ी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल शेयर बाजार शनिवार की छुट्टी के चलते बंद रहा था, तो शुक्रवार के मार्केट का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

