- Hindi News
- Business
- Business Events Today, Share Market All Time High, Petrol Diesel, Gold Silver, Elon Musk, Narayana Murthy
नई दिल्ली15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर एलन मस्क से जुड़ी रही। बिलेनियर एलन मस्क ने स्पेसएक्स इवेंट में LSD और कोकीन का इस्तेमाल किया था, द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। वहीं इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति अपने शुरुआती दिनों में एक क्लाइंट के काम के लिए अमेरिका गए थे, उस क्लाइंट ने उन्हें कार्टून्स यानी डिब्बों से घिरे और बिना खिड़की वाले स्टोररूम में एक बड़े बक्से पर सुला दिया था।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज सोमवार (8 जनवरी) को तेजी देखने को मिल सकती है।
- लग्जरी कार मेकर कंपनी मर्सिडीज-बेंज GLS फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग करेगी।
- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. रिपोर्ट में दावा-मस्क ने स्पेसएक्स इवेंट में कोकीन लिया था:गालियां भी दीं; डिप्रेशन के इलाज के लिए साइकेडेलिक ड्रग्स लेते हैं

बिलेनियर एलन मस्क ने स्पेसएक्स इवेंट में LSD और कोकीन का इस्तेमाल किया था। द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इसमें यह भी कहा गया है कि मस्क ने इवेंट में LSD और कोकीन का सेवन कर अपने भाषण में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। पिछले साल खबरें आई थीं कि मस्क डिप्रेशन के इलाज के लिए केटामाइन जैसे साइकेडेलिक ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ सालों में टेस्ला और स्पेसएक्स के कई बोर्ड मेंबर्स ने मस्क के ड्रग्स के इस्तेमाल करने पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि इनके इस्तेमाल से मस्क की हेल्थ और उनके बिजनेस एंपायर पर बुरा असर पड़ सकता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2. यूएस क्लाइंट ने इंफोसिस-फाउंडर को स्टोर रूम में सुलाया: कई बार बुरा व्यवहार किया, मूर्ति ने बायोग्राफी में बताए शुरुआती दिनों के किस्से

इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति अपने शुरुआती दिनों में एक क्लाइंट के काम के लिए अमेरिका गए थे। उस क्लाइंट ने उन्हें कार्टून्स यानी डिब्बों से घिरे और बिना खिड़की वाले स्टोररूम में एक बड़े बक्से पर सुला दिया था। वो भी तब, जब उसके घर में चार बैडरूम्स थे। इस क्लाइंट का नाम डॉन लिल्स था, जो न्यूयॉर्क बेस्ड कंपनी डेटा बेसिक्स कॉर्पोरेशन के हेड थे। उन्होंने कई बार मूर्ति के साथ खराब व्यवहार किया था।
डॉन लिल्स अक्सर पेमेंट्स में भी देरी करते थे। इसके अलावा, मूर्ति को डॉन की कई लास्ट-मिनट डिमांड मैनेज करनी पड़ती थी। इंडियन-अमेरिकन ऑथर चित्रा बनर्जी दिवाकरुनी ने नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति की लाइफ को कवर करते हुए एक बायोग्राफी लिखी है। इसी किताब में मूर्ति के ये किस्से बताए गए हैं। इस बुक का टाइटल – ‘एन अनकॉमन लव: द अर्ली लाइफ ऑफ सुधा एंड नारायण मूर्ति’ है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3. 25,000 नौकरियां देगी ओला इलेक्ट्रिक:CEO भाविश अग्रवाल ने कहा- 2,000 एकड़ की मेगा फैक्ट्री EV की ग्लोबल सेंटर बनेगी

तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में अंडर कंस्ट्रक्शन ओला इलेक्ट्रिक का नई EV मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट फुल स्केल पर चलने के बाद करीब 25,000 लोगों को नौकरी देगी। इस बात की जानकारी कंपनी के को-फाउंडर और CEO भाविश अग्रवाल ने तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में दी।
भाविश ने कहा, ‘2000 एकड़ में फैली इस EV हब में मैन्यूफैक्चरिंग कैपेसिटी के अलावा वेंडर और सप्लायर नेटवर्क भी होगा। हम साथ मिलकर तमिलनाडु और भारत को EV का ग्लोबल इपिसेंटर बनाएंगे।’
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4. सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 17 जनवरी को: S24 सीरीज लॉन्च करेगी कंपनी, गैलेक्सी रिंग भी पेश कर सकती है

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग का 17 जनवरी को ग्लोबल ‘गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट’ होने वाला है। इस लाइव इवेंट में कंपनी सैमसंग गैलेक्सी एस 24 सीरीज लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म और ऑफिशियल वेबसाइट पर इवेंट की जानकारी दी है। हर साल कंपनी फरवरी में अपनी सबसे प्रीमियम S सीरीज को लॉन्च करती है, लेकिन इस साल एक महीने पहले यह इवेंट किया जा रहा है।
भारतीय समय के अनुसार, 17 जनवरी को रात 11:30 बजे यह इवेंट कैलिफोर्निया के सैन होजे के SAP सेंटर में शुरू होगा, जिसे कंपनी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म और वेबसाइट पर लाइवस्ट्रीम करेगी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस साल का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट फोन की लॉन्चिंग के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस रहेगा। कंपनी का कहना है कि नई गैलेक्सी S सीरीज में AI फीचर्स मिलेंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5. जेट एयरवेज के फाउंडर कोर्ट में रोए: नरेश गोयल ने कहा- पत्नी को कैंसर, मैं भी बीमार; बेहतर होगा जेल में ही मर जाऊं

केनरा बैंक के साथ धोखाधड़ी के आरोपी जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल शनिवार 6 जनवरी को मुंबई के स्पेशल कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने कोर्ट से कहा कि मैं जिंदगी की आस खो चुका हूं। मेरा स्वास्थ्य बहुत बिगड़ गया है। बेहतर होगा कि जेल में मर जाऊं। ये कहने के साथ ही नरेश गोयल ने हाथ जोड़ लिए। गोयल ने आगे कहा कि मुझे अपनी पत्नी अनीता की कमी बहुत खलती है। वह कैंसर की लास्ट स्टेज में हैं। इसके बाद जज ने कहा कि आपको बेसहारा नहीं छोड़ा जाएगा।
नरेश ने स्पेशल जज एमजी देशपांडे के सामने अपनी जमानत अर्जी दायर की थी। उन्हें अदालत में पेश किया गया और कार्यवाही के दौरान उन्होंने व्यक्तिगत सुनवाई का अनुरोध किया, जिसे जज ने स्वीकार कर लिया। गोयल पर केनरा बैंक के साथ 538 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित बैंक धोखाधड़ी के सिलसिले में पिछले साल एक सितंबर को नरेश गोयल को गिरफ्तार किया था। वह अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
6. Moto G34 5G स्मार्टफोन 9 जनवरी को लॉन्च होगा: स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 50MP मेन कैमरा के साथ दो स्टोरेज ऑप्शन, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹10,999

स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में मोटो G34 5G स्मार्टफोन मंगलवार 9 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ 50MP+2MP मेन कैमरा और 5000mAh बैटरी का पावर मिलेगा। मोटोरोला इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर इसके लॉन्च की जानकारी कंफर्म की है।
इसके साथ ही इस स्मार्टफोन के प्राइस को छोड़कर लगभग सभी जरूरी स्पेसिफिकेशन बता दिए हैं। अपकमिंग समार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन 4GB+128GB और 8GB+128GB के साथ तीन कलर ऑप्शन आइस ब्लू, चारकोल ब्लैक और ओशन ग्रिन में अवेलेबल होगा। स्मार्टफोन का ग्रीन वैरिएंट का बैक पैनल वीगन लेदर फिनिश के साथ आएगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल रविवार की छुट्टी के चलते बाजार बंद था, तो शुक्रवार के मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

