Bumrah and Rahul will not play the fourth test | बुमराह और राहुल चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे: जसप्रीत को आराम दिया, केएल अनफिट; मुकेश कुमार की वापसी

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
जसप्रीत बुमराह भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के टॉप विकेटटेकर हैं। वे 17 विकेट ले चुके हैं। जबकि केएल राहुल ने एक मैच में 108 रन बनाए हैं। - Dainik Bhaskar

जसप्रीत बुमराह भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के टॉप विकेटटेकर हैं। वे 17 विकेट ले चुके हैं। जबकि केएल राहुल ने एक मैच में 108 रन बनाए हैं।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

BCCI ने मंगलवार को उन्हें स्क्वॉड से रिलीज कर दिया। जसप्रीत को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं। फिलहाल वे NCA में रिहैब कर रहे हैं।

बोर्ड ने बुमराह की जगह तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया है। वे रांची टेस्ट में प्लेइंग-11 का हिस्सा हो सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स में बुमराह के न खेलने का दावा पहले ही किया जा चुका है। हालांकि इन रिपोर्ट में केएल राहुल को मैच के लिए फिट बताया गया था।

बुमराह सीरीज के टॉप विकेटटेकर
30 साल के जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टॉप विकेटटेकर हैं। वे तीन मैचों में सबसे ज्यादा 17 विकेट ले चुके हैं।

बुमराह को आराम क्यों दिया गया?
वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत बुमराह को आराम दिया गया है ताकि आखिरी टेस्ट के लिए वे तरोताजा और फिट रहें। बुमराह तीन मैचों में 80.5 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं। पिछले मुकाबले में इस तेज गेंदबाज ने 23 ओवर गेंदबाजी की थी।

दूसरे टेस्ट में सिराज को भी दिया था ब्रेक
बुमराह की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दूसरे टेस्ट में रेस्ट दिया गया था। वह राजकोट टेस्ट में प्लेइंग-11 का हिस्सा रहे। उन्होंने तीसरे मुकाबले में 4 विकेट हासिल किए थे।

यह है भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पड्‌डीकल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से जुड़ी अन्य खबरें…

विराट-अनुष्का के घर बेटे का जन्म

विराट-अनुष्का ने यह फोटो 11 दिसंबर 2023 को अपनी छठी एनिवर्सरी पर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।

विराट-अनुष्का ने यह फोटो 11 दिसंबर 2023 को अपनी छठी एनिवर्सरी पर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा फिर पेरेंट्स बन गए हैं। 15 फरवरी को अनुष्का ने बेटे को जन्म दिया। उन्होंने इसकी जानकारी 20 फरवरी को इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी। कपल ने कहा- आपकी दुआओं की दरकार है। कृपया इस वक्त हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें। पूरी खबर

रांची में भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच से पहले धमकी

23 फरवरी से टेस्ट मैच होना है। गुरपतवंत सिंह पन्नू सिख फॉर जस्टिस संगठन का चीफ है।

23 फरवरी से टेस्ट मैच होना है। गुरपतवंत सिंह पन्नू सिख फॉर जस्टिस संगठन का चीफ है।

रांची में भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच को लेकर धमकी मिली है। यह धमकी सिख फॉर जस्टिस संगठन की ओर से दी गई है। सिख फॉर जस्टिस संगठन के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने यूट्यूब पर वीडियो जारी कर माओवादियों से अपील की। उसने कहा है कि वे रांची में मैच नहीं होने दें।

रांची में 23 फरवरी से दोनों टीमों के बीच मैच होना है। धमकी के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। रांची के धुर्वा थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामला आईटी एक्ट के तहत दर्ज कराया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *