Budh Gochar 2024 Positive imapct on these zodiac sign get profit during mercury transit in kumbh

Budh Gochar 2024: 20 फरवरी 2024 को बुद्धि, वाणी के कारक ग्रह बुध राशि परिवर्तन करेंगे. इस दिन सुबह 06.07 मिनट पर बुध कुंभ राशि में प्रवेश होगा और 7 मार्च तक वह इसी राशि में गोचर करेंगे.

बुध के राशि परिवर्तन का युवाओं और व्यापार जगत पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि बुध की कृपा से साधक को शिक्षा, नौकरी-व्यापार में सफलता मिलती है. फरवरी में बुध गोचर कुछ राशियों के लिए फायदेमंद रहेगा. नौकरी के साथ धन पाने के अच्छे अवसर मिलेंगे, कमाई बढ़ेगी. जानें बुध के राशि परिवर्तन के किन-किन राशियों को लाभ मिलेगा.

बुध गोचर 2024 राशियों को लाभ (Budh Gochar in Kumbh 2024)

मेष राशि – बुध गोचर से मेष राशि वालों को धन में बेशुमार लाभ होगा. पैतृक संपत्ति से धन  प्राप्ति के योग हैं. नौकरी में लंबे समय से चल रही परेशानी खत्म होगी, करियर का ग्राफ बढ़ेगा. किसी पुराने निवेश से पैसा मिलेगा. व्यापारी वर्ग वाले अपने बिजनेस को बढ़ाने की योजना में सफल हो सकते हैं. इन दिनों में सेहत के मामले में भी दिन काफी अच्छा रहने वाला है. परिवार का सहयोग आपको खुशियां देगा.

कन्या राशि – कन्या राशि के लिए बुध गोचर कई सौगातें लेकर आ रहा है. मन प्रसन्न रहेगा. नौकरी की तलाश पूरी होगी वहीं जॉब वालों को अच्छी सैलेरी और पद के साथ दूसरी कंपनी में नौकरी के अवसर मिलेंगे. पुराने अटके कामों को पूरा कर पाएंगे. व्यापारियों के कामकाज में अच्छी गति आएगी, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा

वृषभ राशि – बुध वृषभ राशि के जातकों की कुंडली में दसवें भाव में गोचर करेगा. कार्यस्थल पर आपको प्रसिद्धि और पदोन्नति मिलेगी. बैंक बैलेंस बढ़ेगा. विदेश यात्रा पर जाने के योग हैं. बुध का यह गोचर इनको प्रगति एवं सफलता प्रदान करेगा. पिता-पुत्र के बीच अच्छा तालमेल बनेगा, जो घर में सुख-समृद्धि लाएगा.

Magh Purnima 2024: पितृ दोष से मुक्ति पाने का दिन है माघ पूर्णिमा, कर लें काले तिल से ये 3 काम

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *