Budget 2024 | अंतरिम बजट में शिक्षा-रोजगार पर किया गया फोकस, जानें युवाओं के लिए सरकार के खास ऐलान

education and employment Budget 2024

Loading

नई दिल्ली: 1 फरवरी यानी आज का देश के लिए अहम रहा क्योंकि भारत सरकार (Indian Government)की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज संसद में बजट पेश किया। केंद्र सरकार के इस कार्यकाल का यह आखिरी बजट है। इस बजट में में महिलाओं, युवा, नौकरी और शिक्षा के महत्वपूर्ण एलान किए गए हैं। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitaraman) ने बजट पेश करने के दौरान कहा, ”हमें गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, उनकी जरूरतें और आकांक्षाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं। हमारे युवा देश की उच्च आकांक्षाएं हैं, अपने वर्तमान पर गर्व है और उज्ज्वल भविष्य के लिए आशा और विश्वास है।” 

शिक्षा के लिए क्या हुआ एलान?

  • इस अंतरिम बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एलान किया की 
  • मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए नई समिति बनाई जाएगी। 
  • उन्होंने बताया की 3000 नए ITIs स्थापित किए गए है। 
  • बड़ी संख्या में संस्थागत उच्च शिक्षा का विकास किया गया है।
  • जिसमें 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 7 आईआईएम, 15 एम्स और 390 विश्वविद्यालय शामिल हैं। 

रोजगार के लिए इस बार कौनसी घोषणा?

  • रोजगार को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “जनता को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर दिए गए हैं। 
  • स्किल इंडिया मिशन के तहत 1.47 करोड़ युवाओं को ट्रेन करने की तैयारी है। 
  • ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सके। 
  • सरकार ने 55 लाख रोजगार के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। 

बता दें, चुनावी साल होने के कारण अंतरिम बजट 2024 में शिक्षा और रोजगार को लेकर और कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई।

2023 का शिक्षा बजट 

आपको बता दें, पिछले वित्तय वर्ष यानी साल 2023-24 में केंद्र सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में 1.12 लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च करने की योजना बनाई थी। वर्ष 2023 में शिक्षा मंत्रालय को 13% की बढ़ोत्तरी के साथ 1,12,899 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया। यह वित्त वर्ष 2024 के लिए सरकार के कुल अनुमानित खर्च का 2.9% था। 

यह भी पढ़ें

इस बजट में समग्र शिक्षा अभियान के लिए बड़ी रकम (37,453 करोड़ रुपये) आवंटित की गई। बजट में एकलव्य स्कूलों के लिए 38,000 से भी ज्यादा शिक्षकों की भर्ती करने का ऐलान भी किया गया था। इस साल स्कूली शिक्षा के लिए 68,805 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जो वित्त वर्ष 2023 के संशोधित अनुमानों से 16.5% ज्यादा है। इसके अलावा, उच्च शिक्षा के लिए 44,095 करोड़ का प्रावधान किया गया था, जो वित्त वर्ष 2023 के संशोधित अनुमानों के मुकाबले 8% ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *