ऐप पर पढ़ें
BTech in Hindi : आईआईटी जोधपुर में अब इंग्लिश के साथ ही हिंदी मीडियम में भी बीटेक किया जा सकेगा। देश के दिग्गज तकनीकी संस्थान ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत हिंदी में बीटेक डिग्री कोर्स लॉन्च कर दिया है। हिंदी मीडियम बीटेक में एडमिशन जेईई एडवांस्ड स्कोर के आधार पर किया जाएगा। फर्स्ट ईयर के छात्रों को कक्षाएं शुरू होने से पहले हिंदी और अंग्रेजी लेक्चरर में से किसी एक को चुनने का विकल्प दिया जाएगा। हिंदी मीडियम या अंग्रेजी मीडियम, भाषा प्रेफरेंस के आधार पर दो सेक्शन बनाए जाएंगे।
एक ही टीचर दोनों सेक्शन को पढ़ाएगा। छात्रों के पास सत्र के दौरान सेक्शनों के बीच अदला-बदली हिंदी या अंग्रेजी माध्यम करने का विकल्प भी होगा। इसके अलावा दोनों माध्यमों के लिए छात्रों का समान स्तर पर मूल्यांकन किया जाएगा।
शिक्षा मंत्रालय ने आईआईटी जोधपुर की इस नई पहल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए कहा, “शिक्षा मंत्रालय इस बात को शेयर करते हुए खुशी हो रही है कि आईआईटी जोधपुर अब इस शैक्षणिक वर्ष से बी.टेक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम हिंदी और अंग्रेजी दोनों में पेश किए जाएंगे। यह पहल यह सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन की गई है कि सभी छात्र उस भाषा में प्रभावी ढंग से सीख सकें जिसमें वे सबसे अधिक सहज हों। निरंतरता और गुणवत्ता बनाए रखते हुए दोनों सेक्शन को एक ही प्रशिक्षक द्वारा पढ़ाया जाएगा। यह आईआईटी जोधपुर में अधिक समावेशी और सहायक शैक्षणिक माहौल को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
संस्थान की सीनेट ने 26 जून 2024 को आयोजित 38वीं बैठक में और अभिशासक मंडल (बोर्ड ऑफ गवर्नर्स) ने 28 जून 2024 को आयोजित बैठक के दौरान मंजूरी प्रदान की। हालांकि कुछ साल पहले केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए हिंदी में इंजीनियरिंग के इस प्रस्ताव का आईआईटी संस्थानों ने विरोध किया था। आईआईटी संस्थानों का कहना था कि हिंदी में इजीनियरिंग कोर्स रोजगार की संभावनाओं, इंडस्ट्री की जरूरत, ग्लोबल वर्कप्लेस के लिहाज से ठीक नहीं है। लेकिन छात्र अपनी क्षेत्रीय भाषा में तकनीकी विषयों को ठीक से पढ़ व समझ सकें, इसलिए आईआईटी भी हिंदी में बीटेक शुरू करने जा रहा है।