
ये भर्ती अभियान संस्थान में 40 जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (जीटीओ) के पद भरेगा. अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट bsphcl.co.in पर जाना होगा.

अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा पूरा करना जरूरी है.

उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 37 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.

अप्लाई करने वाले जनरल /ईबीसी/बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, एससी/एसटी/दिव्यांग/महिला अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 375 रुपये रखा गया है.

भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू हो गई है. अभियान के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 अप्रैल तय की गई है.
Published at : 03 Apr 2024 08:28 PM (IST)