BSNL Rs 699 and Rs 999 plans validity increased Check Details – News18 हिंदी

नई दिल्ली. BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने अपने दो प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी बढ़ा दी है. ये प्लान 699 रुपये और 999 रुपये वाले हैं. ये रिचार्ज प्लान्स देशभर में ग्राहकों को मिलते हैं. आमतौर पर टेलीकॉम कंपनियां आमतौर पर एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ाने के लिए प्लान्स के बेनिफिट्स कम या कट करने की कोशिश करते हैं. तो वहीं, BSNL ने ग्राहकों को तोहफा देते हुए अपने प्लान्स की वैलिडिटी बढ़ाई है.

BSNL के 699 रुपये वाले प्लान की बात करें तो पहले यहां 130 दिन की वैलिडिटी मिलती थी. अब इसे बढ़ाकर 150 दिन कर दिया गया है. यहां 20 दिन की वैलिडिटी बढ़ाई गई है. इस प्लान में रोज 0.5GB डेटा दिया जाता है. इस तरह ग्राहकों को पूरी वैलिडिटी करीब अब 75GB डेटा मिलेगा. साथ ही इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और रोज 100SMS भी ग्राहकों को मिलता है. इसमें पहले 60 दिनों तक फ्री पर्सनलाइज्ड रिंगबैक टोन (PRBT) भी दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: 26 मार्च तक चलेगी Samsung की होली सेल, स्मार्टफोन्स पर मिल रही है 60% तक छूट, TV भी मिल रहा है सस्ता

999 रुपये वाले प्लान अब मिलेगी इतनी वैलिडिटी
दूसरी तरफ BSNL के 999 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें पहले 200 दिन की वैलिडिटी दी जाती है. हालांकि, अब इसमें ग्राहकों को 215 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इन बदलावों को कंपनी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स और 60 दिनों के लिए PRBT दिया जाता है. हालांकि, 999 रुपये वाले प्लान में डेटा या SMS बेनिफिट्स नहीं दिए जाते हैं.

हालांकि, आपको ये बता दें कि BSNL ने हाल ही में 99 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी घटाई भी थी. ये प्लान पहले 18 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था. हालांकि, अब इसमें 17 दिन की वैलिडिटी मिलती है. ऐसा लग रहा है कि कंपनी चाहती है कि ग्राहक लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की तरफ ज्यादा जाएं.

Tags: Recharge, Tech news, Telecom business

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *