BSEB 12th Bihar Board: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) जल्द ही कक्षा 12वीं या इंटरमीडिएट की फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा। फिलहाल, रिजल्ट की घोषणा के बारे में बीएसईबी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है होली से पहले रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपने मार्क्स देख सकेंगे।
2024 में, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 1 फरवरी से 12 फरवरी तक कक्षा 12 (आर्ट्स , साइंस और कॉमर्स) तीनों स्ट्रीम की परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षाएं राज्य भर में 1,523 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 13,04,352 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिनमें 6,77,921 लड़के और 6,26,431 लड़कियां शामिल थीं। ऐसे में जानते हैं रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे मिलेगी मार्कशीट।
क्या रिजल्ट के दिन मिलेगी मार्कशीट?
जो छात्र कक्षा 12 की परीक्षा में शामिल हुए हैं, उन्हें बता दें, जिन दिन रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। उस दिन वे केवल आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर मार्क्स स्टेटमेंट ही प्राप्त कर सकेंगे। उन्हें मार्कशीट उस दिन नहीं मिलेगी। मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी पहले स्कूलों को भेजी जाएगी। जिसके बाद सभी छात्र अपने- अपने स्कूलों में जाकर मार्कशीट की हार्ड कॉपी प्राप्त कर सकेंगे।
मार्कशीट में गलती होने पर क्या करें?
जब रिजल्ट जारी होगा छात्रों को सलाह दी जाती है, वे पहले अपने मार्क्स स्टेटमेंट को अच्छे से देख लें, अगर आपको महसूस होता है कि आपकी मार्कशीट में मार्क्स आपकी अपेक्षा से कम है या गलत प्रिंट हुए हैं तो सबसे पहले आप अपने स्कूल से संपर्क कर सकते हैं। हालांकि पहले छात्रों को मार्कशीट की हार्ड कॉपी लेने की सलाह दी जाती है, कई बार ऐसा हो सकता है कि टेक्निकल या ह्यूमन एरर के कारण मार्क्स गलत प्रिंट हो गए हो सकते हैं। बता दें, मार्कशीट से संबंधित पूरी जानकारी उस वक्त दी जाएगी, जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा होगी।
इसी के साथ आपको बता दें, रिजल्ट जारी होने के बाद आप सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर ही नहीं,बल्कि लाइव हिन्दुस्तान के लिंक livehindustan.com पर देख सकते हैं। इसके लिए पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, जब रिजल्ट जारी होगा तो आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर रिजल्ट का अलर्ट घोषित होने के बाद तुरंत भेज दिया जाएगा।
बिहार बोर्ड 12 वीं साइंस 2024 का रिजल्ट