BSEB Bihar Board 12th Result FAQs How to check result in case website crashes – Bihar Board: जानें- वेबसाइट क्रैश होने पर कैसे देख सकेंगे स्कोर,पढ़ें 12वीं रिजल्ट से जुड़े FAQ, Education News

BSEB Bihar Board 12th Result: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) जल्द ही कक्षा 12वीं या इंटरमीडिएट की अंतिम परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा। फिलहाल, परिणाम की घोषणा के बारे में बीएसईबी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बीएसईबी इंटर के रिजल्ट  होली से पहले जारी हो सकते हैं। बता दें, बीएसईबी कक्षा 12वीं  का रिजल्ट, पास प्रतिशत, टॉपर्स की लिस्ट और उनके परसेंटेज समेत अन्य जरूरी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी करेगा। एक बार प्रेस कॉन्फ्रेंस समाप्त होने के बाद, बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 लिंक आधिकारिक वेबसाइट  biharboardonline.bihar.gov.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा। आइए ऐसे में जानते हैं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट से जुड़े प्रश्न- उत्तर

LIVE BSEB Bihar Board 12th Result 2024: : बीएसईबी बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जल्द, क्या आज आएगी तारीख?

प्रश्न- वेबसाइट क्रैश होने पर रिजल्ट कैसे चेक करें?

बीएसईबी बिहार बोर्ड 12वीं के आने के बाद बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स क्रैश हो सकती हैं, क्योंकि लाखों छात्र एक साथ अपने मार्क्स देखने के लिए इस पर आएंगे। ऐसे स्थिति आने पर छात्रों को सलाह दी जाती है, वे कुछ देर इंतजार करें और पेज को रिफ्रेश करते रहें।

प्रश्न- बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कौन जारी करेगा?

उत्तर- बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024 बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) द्वारा ऑनलाइन जारी किया जाएगा। पहले रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी, जिसके बाद रिजल्ट का लिंक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा।  राज्य के शिक्षा मंत्री इसे जारी करने की अध्यक्षता करेंगे।

प्रश्न- रिजल्ट जारी होने के बाद किस वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे 12वीं का रिजल्ट

उत्तर- छात्र अपना बिहार बोर्ड रिजल्ट   biharboardonline.bihar.gov.in  पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट results.biharboardonline.com, secondary.biharboardonline.com,  biharboardonline.com पर भी चेक किए जा सकते हैं। छात्र रिजल्ट  livehindustan.com पर चेक कर सकते हैं, इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

प्रश्न- बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 पास करने के लिए कितने मार्क्स जरूरी हैं?

उत्तर- बीएसईबी कक्षा 12वीं परीक्षा पास करने के लिए, छात्रों प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।

प्रश्न- छात्रों को रिजल्ट की हार्ड कॉपी कब प्राप्त होगी?

उत्तर – मार्कशीट और सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी रिजल्ट जारी होने के बाद स्कूलों को भेजी जाएगी और छात्र रिजल्ट जारी होने  के कुछ दिनों बाद इसे अपने संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न- मार्कशीट में क्या होगी डिटेल्स?

उत्तर  बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपनी मार्क्स स्टेटमेंट चेक कर सकेंगे, जिसे प्रोविजनल मार्कशीट माना जाएगा। मार्कशीट में छात्र का नाम, रोल नंबर, विषयों के नाम आदि जरूरी शामिल होगी।

प्रश्न- अगर वेबासाइट ने खुलें तो कहां देखें रिजल्ट?

उत्तर – बड़ी संख्या में छात्रों द्वारा बिहार बोर्ड देखने के कारण आधिकारिक वेबसाइट के क्रैश होने की अधिक संभावना है। ऐसे में छात्रों को रिजल्ट चेक करे के लिए आधिकारिक अल्टरनेटिव वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसी के साथ रिजल्ट livehindustan.com पर चेक कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *