BSEB Bihar Board 12th Result arts topper nishant know about him – BSEB: आर्ट्स स्ट्रीम के फोर्थ टॉपर बने निशांत, कहा- नंबर नहीं रखते मायने, मैं खुद 10 दिन में भूल जाऊंगा, Education News

ऐप पर पढ़ें

BSEB Bihar Board 12th Result : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटर यानी 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी चेक कर सकते हैं। इस साल आर्ट्स स्ट्रीम में तुषार कुमार ने 96.4% अंक के साथ पूरे राज्य रैंक 1 हासिल करते हुए टॉप किया है। इस साल  आर्ट्स स्ट्रीम में 5 छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं टॉप -5 की लिस्ट में कुमार निशांत  का नाम भी शामिल हैं।

नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड स्थित बड़ोसर पंचायत के दो बार मुखिया रह चुके वर्तमान पैक्स अध्यक्ष सह जदयू के मेसकौर प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ उमेश यादव के बेटे कुमार निशांत इंटर ऑर्ट्स में 93.80 फीसदी यानी 469 अंकों के साथ फोर्थ टॉपर रहे हैं। मेसकौर स्थित बांधी के मूल निवासी तथा वर्तमान में नवादा शहर के नवीन नगर निवासी कुमार निशांत की मां कुमारी आशा सिन्हा बांधी प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका हैं।

बता दें, निशांत शुरुआत से ही पढ़ाई में काफी होशियार रहा है, उनका CLAT का रिजल्ट दिसंबर 2023 में आ चुका था। जिसमें वह सफल रहे थे। वे शुरू से ही लॉ के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते थे। नवादा के डीपीएस से दसवीं और गांधी स्कूल से इंटर की पढ़ाई पूरी करने वाले कुमार निशांत ने बताया कि राजनीतिक परिवार होने के कारण उनकी रुचि राजनीति विज्ञान में भी है। उन्होंने युवाओं को सफलता का सूत्र बताते हुए कहा कि अंक कोई मायने नहीं रखता। मैं खुद अपने नंबर अगले दस दिनों में भूल जाऊंगा।

ये हैं आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स के नाम

पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस के तुषार कुमार ने 96.4% अंकों के साथ इंटर परीक्षा में पूरे राज्य में आर्ट्स स्ट्रीम में पहला स्थान हासिल किया है।

टॉपर के नाम और उनके अंक

1. तुषार कुमार        482

2. निशी सिन्हा         473

3.तनु कुमारी         472

4. कुमार निशांत    469

5. अभिलाष कुमारी    468

इस साल साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स् स्ट्रीम में कुल पास प्रतिशत 87.21% है। वहीं प्रत्येक स्ट्रीम की बात करें तो आर्ट्स में 86.15%, साइंस स्ट्रीम में 87.80% , कॉमर्स स्ट्रीम में 94.88%, वोकेशनल स्ट्रीम में 85.38% छात्र पास हुए थे।

जानें – लड़कियों-लड़के के पास प्रतिशत

तीनों स्ट्रीम में मिलाकर लड़कियां 88.84% और लड़के 85.69% सफल हुए हैं। वहीं प्रत्येक स्ट्रीम की बात करें तो आर्ट्स स्ट्रीम में 88.07%  लड़कियां और 83.17% लड़के सफल हुए हैं।  कॉमर्स स्ट्रीम में 96.91%  लड़कियां और 93.86% लड़के और साइंस स्ट्रीम में 89.71%  लड़कियां और 86.73% लड़के सफल हुए हैं। इसी के साथ बता दें, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 5,24,939 छात्रों को फर्स्ट डिविजन मिली है। सेकंड डिविजन में 5,04,897 छात्र और थर्ड डिविजन 96,595 है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *