BRABU Admission 2024: Record applications received in PG cut off will increase – BRABU Admission 2024 : पीजी में रिकार्ड आवेदन आए, बढ़ेगा कट ऑफ, Education News

बीआरएबीयू में पीजी सत्र 2023-25 में एडमिशन के लिए अब तक लगभग 20 हजार आवेदन आ चुके हैं। पीजी की सात हजार सीटों पर दाखिला लिया जाना है। उधर, पीजी में दाखिले के लिए 20 जनवरी तक आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है। इसकी जानकारी डीएसडब्ल्यू प्रो. अभय कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पीजी दाखिले में आवेदन के सारे रिकार्ड टूट गये हैं। अब तक के इतिहास में सबसे अधिक आवेदन छात्रों के आये हैं। पीजी में 12 से 15 हजार तक आवेदन आते थे, लेकिन 20 हजार आवेदन अभी ही आ चुके हैं। 20 के बाद दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी। बिहार विश्वविद्यालय में सबसे अधिक आवेदन हिस्ट्री, हिन्दी और जूलॉजी विषयों के लिये आये हैं।

इस वर्ष सात कॉलेजों में शुरू हो रही पीजी इस वर्ष सात कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू हो रही है। इसमें आरबीबीएम कॉलेज, रामेश्वर कॉलेज, एलएस कॉलेज, एलनडी कॉलेज, आरएलएसवाई कॉलेज शामिल हैं। इस सत्र से पहली बार भोजपुरी में पीजी की पढ़ाई शुरू होगी। आरबीबीएम में हिन्दी से पीजी की पढ़ाई शुरू होगी। एलएस कॉलेज में अंग्रेजी, रामेश्वर कॉलेज में एमकॉम की पढ़ाई होगी। भोजपुरी की पढ़ाई भी एलएस कॉलेज में कराई जायेगी।

एडमिशन से पहले होगी कमेटी की बैठक डीएसडब्ल्यू ने बताया कि एडमिशन से पहले एडमिशन कमेटी की बैठक होगी। बैठक में कटऑफ कितना जायेगा, इसपर विचार किया जायेगा। पीजी में कैटोगरी के हिसाब से कटऑफ लिस्ट जारी किया जायेगा। 20 जनवरी के बाद मेरिट लिस्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। मेरिट लिस्ट ऑनलाइन जारी किया जायेगा।

बढ़ सकती है पीजी में सीटों की संख्या अधिक आवेदन को देखते हुए पीजी में सीटों की संख्या बढ़ सकती है। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि पीजी में दाखिले के लिए होने वाली एडमिशन कमेटी की बैठक में इसपर फैसला लिया जायेगा। अभी पीजी में सात हजार के करीब सीटें हैं, लेकिन दाखिले के लिए आवेदन अधिक आये हैं। इसलिए सीटों की संख्या बढ़ाने पर हमलोग विचार करेंगे। दाखिले में छात्र को उसी के जिले में पहली च्वाइस दी जायेगी। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि इसबार मोतिहारी, बेतिया में भी पीजी की पढ़ाई शुरू हो गई है।

इसलिए छात्रों को सहूलियत के हिसाब से उनके जिले का कॉलेज आवंटित किया जायेगा। मेरिट लिस्ट बनाने में ध्यान रखा जायेगा कि कौन छात्र किस जिले का है।

अबतक इस विषय में इतने आवेदन:

एआईएच 59,बांग्ला 7,भोजपुरी 23,इकोनॉमिक्स 1112, इंगलिश 979, भूगोल 1464, हिन्दी 1512, हिस्ट्री 2845, होमसाइंस 666, मैथिली 29, परसिन 9, संगीत 205, राजनीति विज्ञान 1580, फिलास्फी 80, साइकोलॉजी 1824,संस्कृत 53, सोशियोलॉजी 164,उर्दू 153,कॉमर्स 2064, बॉटनी, 389, केमेस्ट्री 673, इलोक्ट्रनिक्स 34, मैथ 1506,फिजिक्स 1473,जूलाजी 1706, कुल 20609 । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *