bpsc tre third phase declaration form will have to be given for correction in admit card – BPSC TRE 3.0: परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड में सुधार के लिए देना होगा घोषणा पत्र , Education News

ऐप पर पढ़ें

BPSC Teacher 3.0 Exam:  बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में सुधार के लिए घोषणा पत्र देना होगा। तीसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 15 मार्च को किया जाएगा। वहीं 16 मार्च की पहली शिफ्ट की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। 15 मार्च की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 7 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर अपलोड कर दिए थे।

बीपीएससी ने कहा है कि कुछ उम्मीदवारों का उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में अपलोड किए गए फोटो और हस्ताक्षर फोटो एवं हस्ताक्षर का इमेज अस्पष्ट, अपठनीय एवं रिक्त है।

बता दें, उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध घोषणा पत्र को पूर्णरूप से भरकर उनके निर्दिष्ट स्थान पर किसी राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित रंगीन फोटो चिपकाएंगे एवं निर्दिष्ट स्थान पर अपना हस्ताक्षर हिंदी और अंग्रेजी में करेंगे।

राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित दो रंगीन फोटो में से एक फोटो उम्मीदवार अपने ई-एडमिट कार्ड में निर्दिष्ट स्थान के बगल में चिपकाएंगे।

दूसरा फोटो ई-प्रवेश पत्र के कार्यालय प्रति में संबंधित परीक्षा पर केन्द्राधीक्षक के समक्ष चिपकाऐंगे। उम्मीदवारों को पहचान के लिए ऑनलाइन आवेदन में दर्ज किए गए पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड लेकर आना होगा। केंद्राधीक्षक की ओर से उम्मीदवारों से प्राप्त उपर्युक्त सभी कागजात एवं फोटो का मिलान,करने के बाद ही उन्हें अपने केंद्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाएगी।

बता दें, शिक्षक भर्ती परीक्षा के माध्यम से 86 हजार 474 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। सबसे पहले बता दें, बीपीएससी 3.0 टीआरई का आयोजन 15 मार्च तो दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है,वे परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र के बाहर पहुंच जाएंगे, ताकि आसानी से परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री मिल जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *