BPSC TRE 3: Will the third phase of teacher recruitment exam be held in June More than 87722 posts will be recruited – BPSC TRE 3: क्या जून में होगी तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा? 87722 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, Education News

ऐप पर पढ़ें

BPSC TRE 3: तीसरे चरण की रद्द शिक्षक नियुक्ति परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। इस परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग और बीपीएससी के बीच बैठक हुई थी। इसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। चुनाव के दौरान परीक्षा संभव नहीं है। परीक्षा में नियोजित शिक्षकों की ड्यूटी भी चुनाव में लगेगी वहीं, कई नियोजित शिक्षक ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। चुनाव के दौरान दूसरे जिले के अभ्यर्थी को दूसरे जिला में हजारों की संख्या में भेजना उचित नहीं है। 

ऐसी स्थिति में चार जून को लोक सभा चुनाव के रिजल्ट के बाद ही परीक्षा संभव है। शिक्षा विभाग और बीपीएससी के सूत्रों की माने तो सात से 15 जून के बीच तीसरे चरण की परीक्षा होने की संभावना है। इस तिथि में थोड़ा बदलाव आयोग और शिक्षा विभाग सुविधानुसार कर सकती है। इस परीक्षा के लिए काफी संख्या में परीक्षा केंद्रों का चयन करना होगा। इसके लिए पहले से ही तैयारी करनी होगी। 

15 मार्च को पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा हुई थी रद्द 

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से तीसरे चरण की नियुक्ति के लिए 15 मार्च को दोनो पालियों में परीक्षा लिया था। इसका पेपर लीक हो गया था। बताते चले कि ईओयू ने गुप्त सूचना के आधार पर 15 मार्च की सुबह करीब 5 बजे हजारीबाग के कुर्रा, पदमा और बरही स्थित कोहिनूर होटल एवं मैरेज हॉल में झारखंड पुलिस की मदद से सघन छापेमारी की गई थी। इस दौरान पाया गया कि होटलों के कई कमरों के अलावा मैरेज हॉल में 270 से अधिक अभ्यर्थियों को बैठाकर प्रश्न-पत्र का उत्तर रटवाया जा रहा था। मौके से जब्त किए गए प्रश्न-पत्र का मिलान बीपीएससी कार्यालय से प्राप्त प्रश्न-पत्रों से कराया गया, जो हूबहू एक जैसे पाए गए। यानी परीक्षा में वितरित होने से पहले ही प्रश्न-पत्र सेटरों के पास पहुंच चुके थे। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद 18 मार्च को आयोग ने प्रथम और दूसरी पाली दोनों परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। आयोग ने एक से पांच और छठी से आठवीं का पेपर रद्द किया गया था। 

87722 से पदों पर होनी है भर्ती

बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के तहत 87722 से अधिक वैकेंसी को भरा जाना है। इसके लिए 4.63 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। प्राथमिक में 1,60,644, मध्य में 2,13,940, माध्यमिक में 1,44,735 और उच्च माध्यमिक में 61,986 ने आवेदन किया है। वहीं इसमें कई अभ्यर्थियों ने कई वर्गों के लिए अलग-अलग आवेदन फॉर्म भरा है। ऐसी स्थिति में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 5,81,305 के करीब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *