BPSC 68th Result: बेगूसराय की बेटी बनी सहायक निदेशक, सेल्फ स्टडी ने दिलाई सफलता, ऐसे की तैयारी

नीरज कुमार/बेगूसराय:- बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 68वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में बेगूसराय की बेटी ने भी अपने जिले का नाम रोशन किया है. बेगूसराय की सोनाली कुमारी ने 150वां रैंक लाकर खुद की एक पहचान बनाई. वो बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित हो गई हैं. समाज कल्याण विभाग में सहायक निदेशक के रूप में चयनित होने पर परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है. सोनाली की मां गृहणी हैं, जबकि पिता सामाजिक कार्यकर्ता हैं. सोनाली का मानना है कि यह सफलता उन्हें सेल्फ स्टडी और यूट्यूब पर टॉपर्स के इंटरव्यू को देखकर मिली है. उन्होंने बताया कि वो किसी कोचिंग संस्थान से ज्वाइन नहीं हुई थीं, बल्कि घर पर रहकर पढ़ाई की है.


यूट्यूब का सहारा लेकर सेल्फ स्टडी से पाई सफलता
सोनाली कुमारी ने बताया कि यह सफर बहुत कठिन था. मंजिल बड़ा हो, तो सफर आसान नहीं होता है. लेकिन परिश्रम और मेहनत के कारण उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. सोनाली ने बताया कि बताया सेल्फ स्टडी के तौर पर पीटी के लिए 8 से 10 घंटे तक वो पढ़ाई करती थी, जबकि मेंस के लिए 12 घंटे तैयारी करती थी. इस दौरान सोनाली ने टॉपर्स के इंटरव्यू को देखकर काफी कुछ सीखा. इस सफलता में टॉपर्स के इंटरव्यू का काफी अहम योगदान रहा है. सोनाली ने आगे बताया सेल्फ स्टडी में यूट्यूब से देखकर उन्होंने अपनी तैयारी पूरी की. इसके बाद एनसीईआरटी की बुक को पढ़ा और कुछ दोस्तों ने भी तैयारी में उनकी मदद की. तैयारी के दौरान सीनियर से भी वो अक्सर राय मांगती थी.

आईएएस बनने का है सपना
सोनाली ने बताया कि शहर के निजी स्कूल से सीबीएससी माध्यम से मैट्रिक पास करने के बाद उन्होंने ग्रेजुएशन जीडी कॉलेज बेगूसराय से किया है. समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक के तौर पर कुछ ही लोगों की मदद कर पाऊंगी. लेकिन जब आईएएस बन जाऊंगी, तो समाज के हर तबके के लोगों की मदद कर पाऊंगी. सोनाली के पिता का भी सपना है कि उनकी बेटी आईएएस अधिकारी बने.

Tags: Begusarai news, Bihar News, BPSC, Local18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *