मुंबई: अजय देवगन और आर माधवन की हॉरर फिल्म ‘शैतान’ को सिनेमाघरों में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये फिल्म रिलीज के तीन हफ्त बाद भी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। इस बीच ‘शैतान’ के 27वें दिन की कमाई के लेटेस्ट आंकड़े सामने आ गए हैं।
सिनेमाघरों में रिलीज हुए शैतान को एक महीना होने ही वाला है। हालांकि अब शैतान का वशीकरण अब बॉक्स ऑफिस से खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। फिल्म की कमाई की बात करें तो शैतान का पहले हफ्ते का कलेक्शन 79.75 करोड़ रहा, वहीं दूसरे हफ्ते फिल्म ने 34.55 करोड़ और तीसरे हफ्ते 19.85 करोड़ की कमाई की।
रिलीज के चौथे हफ्ते के चौथे सोमवार को फिल्म ने 60 लाख और चौथे मंगलवार को 50 लाख का बिजनेस किया। सैकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक, शैतान ने 27वें दिन 42 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। 27 दिनों में मिलाकर इस फिल्म ने 140.27 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 199 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 26 दिनों में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन करीब 166 करोड़ के पास रहा है।
शैतान गुजराती फिल्म वश की हिंदी रीमेक है। फिल्म का डायरेक्शन विकास बहल ने किया है। फिल्म में अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका और जानकी बोडीवाला ने अहम रोल प्ले कर रहे हैं। शैतान में आर माधवन की खलनायकी के खूब चर्चे हो रहे है। उन्होंने विलेन का ऐसा खूंखार रोल निभाया है, जिसे देखकर सिनेमाघरों में ऑडियंस डर गई।