मुंबई: विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘द फैमिली स्टार’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दो दिन शानदार कमाई की। हालांकि, अब बॉक्स ऑफिस पर द फैमिली स्टार का जादू खत्म होते नजर आ रही है। ऐसे में अब फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन सामने आया है जो फिल्म के परफाॅरमेंस को बता रहा है।
द फैमिली स्टार का कलेक्शन
द फैमिली स्टार ने पहले दिन 5.75 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन 3.45 करोड़ का कलेक्शन किया था। तीसरे दिन 3.1 करोड़ रुपये कमाए। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने चौथे दिन महज 1.25 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पाई। इसी के साथ द फैमिली स्टार का अब तक का कुल कलेक्शन 13.55 करोड़ रुपये हो पाया है।
क्रू ने की इतने की कमाई
करीना कपूर, तब्बू और कृति सैनन की फिल्म क्रू का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा बरकारार है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 11वें दिन एक करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म का अब कुल कलेक्शन 60 करोड़ रुपये हो गया है।
क्रू-गॉडजिला एक्स कॉन्ग का कलेक्शन
हॉलीवुड मूवी गॉडजिला एक्स कॉन्ग द न्यू एंपायर ने पहले सप्ताह में 58.25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था। वहीं, 11वें दिन इस फिल्म ने एक करोड़ 68 लाख रुपये का कलेक्शन किया। अब फिल्म की कुल कमाई 74.18 करोड़ रुपये हो गई है।
जानें स्वातंत्र्य वीर सावरकर का कमाई
रणदीप हुड्डा की पहली निर्देशित फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को रिलीज हुए 18 दिन बीत चुके हैं। फिल्म ने 18वें दिन महज 29 लाख रुपये की ही कमाई कर पाई है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 20.89 करोड़ रुपये हो गया है।
मडगांव एक्सप्रेस ने किया इतना बिजनेस
एक्टर से निर्देशक बने कुणाल खेमू की फिल्म मडगांव एक्सप्रेस की रफ्तार अब धीमी होती हुई दिखाई दे रही है। मडगांव एक्सप्रेस ने 18वें दिन 46 लाख रुपये की कमाई की। फिल्म की कुल कमाई 22.86 करोड़ रुपये हुई है।
शैतान ने की करोड़ों की कमाई
अजय देवगन और आर माधवन की शैतान को रिलीज हुए एक महीने हो गया है, फिर भी इसका जादू दर्शकों पर हावी है। थियेटर में कमाल करते हुए शैतान ने 32वें दिन 28 लाख रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 143.53 करोड़ रुपये हो गई है।