मुंबई: ईद 2024 के मौके पर अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और अजय देवगन की ‘मैदान’ ने एक साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी। दोनों ही फिल्मों ने फैंस से जमकर तारीफें बटोरीं। हालांकि, कमाई के मामले में बड़े मियां छोटे मियां मैदान से आगे निकल गई।
बड़े मियां छोटे मियां का बिजनेस
‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने धमाकेदार ओपनिंग की है। रिलीज के पहले दिन फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसी के साथ फिल्म ने पहले दिन 15.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इतना ही नहीं इस फिल्म ने क्रू और शैतान का पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
मैदान ने की इतने की कमाई
अजय देवगन की ‘मैदान’ को ऑडियंस से पॉजिटिव रिव्यू मिला है। रिलीज के पहले दिन मैदान ने 7.10 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि, कलेक्शन के मामले में मैदान बड़े मिया छोटे मिया से पीछे रह गई है।
क्रू का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘क्रू’ ने को रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं। फिल्म ने 14वें दिन 1.20 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर क्रू ने कुल 64.95 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
फैमिली स्टार की धीमी हुई रफ्तार
विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘फैमिली स्टार’ की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी हो गई है। फिल्म ने 7वें दिन महज 92 लाख का कलेक्शन किया है। एक हफ्ते में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 18 करोड़ रुपए रहा।
स्वातंत्र्य वीर सावरकर की कुल कमाई
रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का बॉक्स ऑफिस से पत्ता साफ हो गया है। स्वातंत्र्य वीर सावरकर ने 20 दिनों में देशभर में 21.9 करोड़ रुपये की कमाई की और वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 28.80 करोड़ रहा।
मडगांव एक्सप्रेस का कलेक्शन
कुणाल खेमू की फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ सिनेमाघरों से बोरिया बिस्तरा समेट चुकी है। मडगांव एक्सप्रेस ने 20 दिनों में 24.2 करोड़ की कमाई की और दुनिया भर में 32.05 करोड़ का कलेक्शन किया है।