नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test Series) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेला जाना है। इस सीरीज में अब चार के बजाय पांच टेस्ट मैच खेले जाने वाले हैं। इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ (Perth) में खेला जाना है। 1991-92 के बाद पहली बार दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी।
एक डे-नाइट टेस्ट मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में से एक डे-नाइट टेस्ट मैच भी होगा। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर के बीच पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच एडिलेड में 6 से 10 दिसंबर के बीच होगा, जो डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। इसके बाद तीसरा टेस्ट मैच गाबा में, चौथा टेस्ट मेलबर्न में और पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा।
BORDER GAVASKAR TROPHY SCHEDULE:
1st Test – 22nd to 26th Nov, Perth.
2nd Test – 6th to 10th Dec, Adelaide (D/N).
3rd Test – 14th to 18th Dec, Gabba.
4th Test – 26th to 30th Dec, MCG.
5th Test – 3rd to 7th Jan, Sydney. pic.twitter.com/nKsPDsQLmE— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 26, 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल:
पहला टेस्ट- 22 से 26 नवंबर, पर्थ
दूसरा टेस्ट- 6 से 10 दिसंबर, एडिलेड
तीसरा टेस्ट- 14 से 18 दिसंबर, ब्रिसबेन; गाबा
चौथा टेस्ट- 26 से 30 दिसंबर, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट- 3 से 7 जनवरी, सिडनी
ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के रिकार्ड्स देखें तो अब तक दोनों टीमों के बीच 107 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 32 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। जबकि 45 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीते हैं। वहीं 29 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं और एक टेस्ट मुकाबला टाई रहा था। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 9 मैच जीत पाई है। हालांकि पिछले कुछ सालों का रिजल्ट देखें तो टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन काफी हद तक सुधरा है। भारत ने पिछली चार बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज जीती हैं। जिसमें दो घर में और दो ऑस्ट्रेलिया में जीती हैं।