नई दिल्ली11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बेंगलुरु बेस्ड EV मैन्युफैक्चरर एथर एनर्जी ने अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर रिज्टा की बुकिंग शुरू कर दी है। बायर्स इसे 999 रुपए देकर ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। कंपनी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी है और ई-स्कूटर का एक टीजर भी जारी किया है।
एथर अपकमिंग ई-स्कूटर के फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर कह रही है। टीजर में बताया गया कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेगमेंट का सबसे बड़ा बूट स्पेस और सबसे बड़ी सीट मिलेगी। इसके अलावा इसमें वॉइस कमांड और क्रूज कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।
कंपनी 6 अप्रैल को कम्युनिटी डे इवेंट की तैयारी कर रही है। इस दिन रिज्टा को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि स्कूटर की लॉन्चिंग के 4 महीने बाद इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। कंपनी इसकी टेस्टिंग कई दिनों से कर रही है।
खबरें और भी हैं…