Bollywood News : Ronit Roy and Neelam Bose Roy Wedding Pictures Remarriage Videos Going Viral – Entertainment News India – Ronit Roy Wedding Pics: देखिए रोनित रॉय की शादी के वीडियो, 58 की उम्र में नीलम संग फिर लिए 7 फेरे

ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड एक्टर रोनित रॉय ने अपनी शादी की 20वीं सालगिरह को यूनिक अंदाज में सेलिब्रेट करने का फैसला किया। एक्टर ने अपनी पत्नी नीलम सिंह से दूसरी बार शादी की जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं। काबिल, बॉस और ब्लडी डैडी जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे रोनित टीवी जगत में भी लंबे समय से सक्रिय हैं। उन्होंने ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘अदालत’ और ‘कहने को हमसफर हैं’ जैसे टीवी शोज के जरिए लोगों को एंटरटेन किया है।

रोनित ने 20वीं एनिवर्सरी पर फिर से की शादी

रोनित रॉय और नीलम बोस रॉय ने गोवा की एक खूबसूरत लोकेशन पर मंदिर में री-मैरिज करने का फैसला किया। कपल की शादी साल 2003 में हुई थी और अब अपनी इस 20वीं एनिवर्सरी पर दोनों हिंदू रीति-रिवाजों से फिर एक बार शादी के बंधन में बंध गए। रोनित ने शादी की तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं जिनमें दोनों कमाल के लग रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में रोनित रॉय ने लिखा- मुझसे शादी करोगी? फिर से?

शादी की तस्वीरें और वीडियो हो रहीं वायरल

पहले वीडियो में एक रस्म दिखाई गई है जिसमें दूल्हा दुल्हन खड़े हैं और उनके बीच पुजारी एक बड़ा सा कपड़ा लिए खड़ा है। नीलम चादर के दूसरी तरफ अपने पति की झलक पाने की कोशिश कर रही हैं और बैकग्राउंड में परिवार और दोस्त जमकर मस्ती कर रहे हैं। दूसरे वीडियो में दोनों हवन कुंड में सामग्री डाल रहे हैं। रोनित ने सफेद कुर्ता पहना हुआ है और नीलम रेड कलर के आउटफिट में हैं।

“अपनी शादी के वचनों को रीन्यू कर रहा हूं”

इस पोस्ट को शेयर करते हुए रोनित ने लिखा, “अपनी शादी के वचनों को रीन्यू कर रहा हूं। पार्ट 2.” शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर करने से पहले रोनित ने फैंस को टीज करते हुए फूलों से सजे मंदिर की तस्वीर शेयर की थीं जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हमारे मंदिर पर तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही हैं। मैं आज शादी करने जा रहा हूं। हो सकता है कि मैं लाइव आऊं ताकि आप लोगों की दुआएं और आशीर्वाद ले सकूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *