Bollywood News : Mukti Mohan shared a video from sangeet ceremony dance with Animal actor Kunal Thakur – संगीत सेरेमनी में ‘एनिमल’ एक्टर के साथ मुक्ति मोहन ने किया जबरस्त डांस, आयुष्मान-भारती भी थिरके

ऐप पर पढ़ें

डांसर और एक्टर मुक्ति मोहन ने 10 दिसंबर को एक निजी सेरेमनी में ‘एनिमल’ फेम एक्टर कुणाल ठाकुर के साथ शादी रचाई। मुक्ति ने शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं। उनके परिवार के सदस्यों के अलावा करीबी दोस्त ही मौजूद रहे। उसके बाद उन्होंने हल्दी और मेहंदी की फोटोज भी दिखाईं। अब मुक्ति ने संगीत सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया है। वह अपनी दोनों बहनों नीति मोहन और शक्ति मोहन के साथ भी डांस करती हैं।

ये सेलिब्रिटीज पहुंचे

वीडियो की शुरुआत में मुक्ति और कुणाल हाथ पकड़े हुए एंट्री लेते हैं। उन्होंने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी है। जबकि कुणाल ब्लैक बो-टाई सूट में हैं। दोनों रोमांटिक परफॉर्मेंस देते हैं। आयुष्मान खुराना ने भी सेरेमनी को अटेंड किया। वह फुल मूड में डांस करते हैं। कॉमेडियन भारती सिंह को भी देखा जा सकता है। उन्होंने संगीत में स्टेज से दर्शकों को खूब हंसाया भी।

परिवार ने स्टेज पर जमकर किया डांस

वीडियो को पोस्ट करते हुए मुक्ति ने लिखा, ‘डांस फ्लोर खाली था क्योंकि हम सब स्टेज पर थे। परिवार में अनगिनत टैलेंट, सिंगिंग, डांसिंग, होस्टिंग और साथ में घंटों तक खुशियां मनाना। दिल से सभी का आभार। खुशियां और आशीर्वाद के लिए लिए धन्यवाद।’

शादी की तस्वीरें शेयर कर मांगा आशीर्वाद

इससे पहले शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘तुममें मुझे एक डिवाइन कनेक्शन मिलता है। तुम्हारे साथ मिलना किस्मत है। भगवान, परिवार और दोस्तों के आशीर्वाद के लिए आभारी हैं। परिवार खुश है। पति-पत्नी के रूप में हमारी आगे की यात्रा के लिए आपका आशीर्वाद चाहते हैं।’

फिल्म और टीवी शोज

मुक्ति को आखिरी बार फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में देखा गया। उन्होंने टीवी पर ‘जरा नचके दिखा 2’, ‘झलक दिखला जा 6’, ‘कॉमेडी सर्कस का जादू’ में हिस्सा लिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *