ऐप पर पढ़ें
Dunki Day 3 Box office:राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म में शाहरुख खान के साथ ही तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विकी कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर नजर आ रहे हैं। फिल्म को एवरेज रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि शाहरुख की फिल्म डंकी, बॉक्स ऑफिस पर जवान और पठान जैसा जादू दिखाने में कामयाब नहीं दिख रही है। शुरुआती दो दिनों में फिल्म ने करीब 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी हुई है, जानें कलेक्शन…
कितना हुआ डंकी का कलेक्शन
साल 2023 में नॉन एक्शन जॉनर में सबसे अच्छी ओपनिंग वाली फिल्म डंकी बन गई है। फिल्म ने पहले दिन 29.2 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दिखी और कमाई 20.12 करोड़ रुपये हुई। दो दिनों में फिल्म की कमाई 49.32 करोड़ रुपये रही। वहीं अब सैकनिल्क की अर्ली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे दिन फिल्म ने 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यानी फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 75.32 करोड़ रुपये हो गया है।
जवान और पठान से काफी पीछे है डंकी
बता दें कि इस साल डंकी से पहले शाहरुख खान की पठान और जवान रिलीज हुईं। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। पठान ने पहले बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाए और उसके बाद जवान ने उसके ही रिकॉर्ड तोड़ दिए। शाहरुख को एक्शन अंदाज में देख फैन्स को काफी मजा आया। वहीं राजकुमार हिरानी की डंकी, जवान-पठान से कमाई के मामले में काफी पीछे है लेकिन 2023 की अन्य नॉन एक्शन फिल्मों के मुकाबले अच्छी कमाई कर रही है।
क्या है डंकी की कहानी
बता दें कि डंकी एक प्योर फैमिली फिल्म है, जिसे क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यूज मिले हैं। बात फिल्म की कहानी की करें तो हार्डी (शाहरुख खान), किसी वजह से पंजाब के एक गांव में आता है, जहां उसकी मुलाकात मन्नू (तापसी पन्नू) से होती है। इसके बाद मन्नू के कुछ और दोस्तों से मिलता है। सबकी कुछ न कुछ कहानी होती है, जिसकी वजह से हार्डी ठान लेता है कि वो सभी को लंदन लेकर जाएगा। ऐसे में वो डंकी का रास्ता चुनता है। लंदन पहुंच जाते हैं लेकिन हार्डी वापस आ जाता है। कैसे पहुंचते हैं इंग्लैंड? क्यों मन्नू को 25 साल बाद हार्डी की फिर से याद आती है? हार्डी-मन्नू के साथ ही बाकी लोगों की जिंदगियों में क्या बदलता है? ये सब जानने के लिए आपको डंकी देखनी होगी।