ऐप पर पढ़ें
एनिमल फिल्म में बॉबी देओल ने मुस्लिम कैरेक्टर प्ले किया है जिसका नाम अबरार है। अबरार विलन बना है। इंट्रस्टिंग बात यह है कि फिल्म में अबरार रणविजय यानी रणबीर कपूर के चचेरे भाई बने हैं। यानी सिख फैमिली का होने के बाद भी वह मुस्लिम हैं। अब डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बताया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। उन्होंने बताया कि इसके पीछे जो दर्द की कहानी है इस वजह से बॉबी देओल को कन्वर्टेड दिखाया गया है।
सिख होने के बाद भी मुस्लिम?
रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म एनिमल ने अच्छी-खासी कमाई कर ली है। मूवी से जुड़े किस्से अब तक सुर्खियों में हैं। फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने Galatta Plus को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि बॉबी फिल्म में सिख फैमिली से होने के बावजूद मुस्लिम क्यों हैं। संदीप बताते हैं, ‘मैंने लोगों को देखा है जब उनका कॉन्फिडेंस एकदम जीरो हो जाता है, लोग उनके पास जाकर बोलते हैं कि चर्च जाओ या बाबा के पास जाओ, वह उन्हें कोई तावीज देते हैं या नाम बदल देते हैं…’
कोई नहीं बनता हिंदू
संदीप आगे बोलते हैं, ‘मैंने लोगों को अपना धर्म बदलते देखा है क्योंकि उनके साथ बहुत कुछ घट गया। एक लो पॉइंट पर उन्हें लगता है कि यह उनका नया जन्म है, यह पूरी तरह से उनकी पहचान बदलने जैसा है। हमने बहुत से लोगों को इस्लाम में कन्वर्ट होते और क्रिस्चियैनिटी को अपनाते देखा है। हमने कभी नहीं देखा कि कोई हिंदू बन जाता हो।’
मुस्लिमों को गलत दिखाना नहीं थी मंशा
संदीप ने बताया कि अबरार को वह इस तरह से दिखाना चाहते थे जिसकी कई बीवियां और कई बच्चे हों। वह बोलते हैं, इसलिए मैंने सोचा कि इसका यूज करूं,क्योंकि इस्लाम में आपके कई पत्नियां हो सकती हैं। मेरे अलग चेहरों वाले कई कजिन्स हो सकते हैं, इससे ड्रामा और बड़ा हो जाएगा। बस यही वजह थी। मुस्लिमों को गलत दिखाने की कोई मंशा नहीं थी।