Bollywood News : Aamir Khan Daughter Ira Khan Wedding Nupur Shikhare Runs to Venue Pictures – Entertainment News India – दौड़ लगाकर वेडिंग वेन्यू तक पहुंचे दूल्हे नुपूर शिखरे, आमिर खान ने यूं किया दामाद जी का स्वागत

ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आइरा खान आज बुधवार को अपने बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे से साथ शादी के बंधन में बंध गईं। शादी को खास बनाने के लिए आजकल कपल बहुत सी यूनिक चीजें करते हैं लेकिन इस मामले में नुपूर तो कई कदम आगे निकल गए। पेशे से फिटनेस ट्रेनर नुपूर शिखरे ने अपने सपनों की दुल्हन को लाने के लिए अपनी टीम के साथ दौड़ कर वेडिंग वेन्यू तक जाने का फैसला किया।

दौड़ कर दुल्हन आइरा को लाने पहुंचे

ब्लैक बनियान और व्हाइट शॉर्ट्स में अपने दोस्तों (बारात) के साथ नुपूर दौड़ते हुए अपने घर से लेकर वेडिंग वेन्यू तक पहुंचे। मालूम हो कि नुपूर और आइरा की मुलाकात जिम सेशन्स के दौरान हुई थी। लॉकडाउन में दोनों को फिटनेस सेशन्स के दौरान प्यार हुआ और इस तरह ये कहानी धीरे-धीरे आगे बढ़ती चली गई। नुपूर ने मुंबई के सांता क्रूज से लेकर बांद्रा तक की दौड़ लगाई जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं।

आमिर खान ने यूं किया दामाद का स्वागत

दूल्हे राजा नुपूर शिखरे जब वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे तो उनसे ससुर आमिर खान ने गले लगाकर उनका स्वागत किया। शादी के लिए आमिर खान ने व्हाइट कलर का कुर्ता पायजामा पहना हुआ था और पिंक कलर की पगड़ी लगाई हुई थी। आमिर खान और नुपूर कुछ वक्त तक एक दूसरे के गले लगे रहे और इसके बाद आमिर खान ने बाकी बारातियों का गले मिलकर और हाथ मिलाकर स्वागत किया।

शादी की तस्वीरें और वीडियो हुए वायरल

आमिर खान के दामाद नुपूर शिखरे ने ढोल की बीट पर थिरकते हुए बीच-बीच में अपनी स्मार्टवॉच पर नजर रखे हुए थे। ढोल वालों ने उन्हें ढोल पर बिठाकर भी बारातियों को नचाया। शादी की वो तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं जिनमें नुपूर शिखरे निकाहनामे पर दस्तखत करते दिखाई पड़ रहे हैं और उनके पीछे आमिर खान और रीना दत्ता खड़े नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *