Bollywood Holi Songs | इस बार होली पर बॉलीवुड के इन सुपरहिट गानों पर थिरके आप, रंगों के त्योहार का मजा होगा दोगुना

Holi 2024, Bollywood Holi Songs

होली पर इन गानों पर थिरके आप (डिजाइन फोटो)

Loading

नवभारत एंटरटेनमेंट डेस्क: बस कुछ दिन और शेष, रंग-बिरंगे रंगों से सजा त्योहार होली (Holi 2024) आने वाला है वहीं पर इस त्योहार को लेकर हर किसी के मन में अलग ही उत्साह देखने के लिए मिलता है। अगर होली के मौके पर पार्टी में जश्न को दोगुना बनाने की सोच रहे है तो आपके लिए बॉलीवुड ( Bollywood Holi Songs) के एक से बढ़कर एक होली वाले गाने अच्छे रहेंगे। इन गानों की धुन पर थिरकते हुए आप रंगों का त्योहार और खुशी को दोगुना कर सकते है। 

जानिए इन गानों की लिस्ट 

बॉलीवुड के कई गाने आज भी होली आने से पहले ही ट्रेंड होने लगते है जिनके बिना तो जश्न भी मानों अधूरा रहता है। इस होली  के मौके पर दिए जा रहे गानों को आप सुनेगें तो आपका दिन बन जाएगा, आइए जानते है..

1- रंग बरसे (सिलसिला)

बॉलीवुड फिल्म सिलसिला के गाने रंग बरसे ( Rang Barse) को कौन भूलता है भला इस गाने में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Rekha)की शानदार केमेस्ट्री देखने के लिए मिली। इस शानदार गाने को हर होली पार्टी में जमकर बजाया जाता है आप भी इन गानों पर अपने फ्रेंड्स के साथ थिरक सकते है।

 

2- होली खेले रघुवीरा अवध में ( बागबान) 

बिग बी होली के कई गानों में एक अलग ही अंदाज बिखेरते है इसलिए इस लिस्ट में दूसरा गाना बागबान फिल्म से ‘होली खेले रघुवीरा अवध में’बड़ा ही जोशीला गाना है। इसमें बिग बी अमिताभ बच्चन के साथ हेमा मालिनी (Hema malini)के अदाएं और मस्ती देखने के लिए मिली। रंगों के साथ इस गानें पर थिरकना भूलना नहीं आप। 

 

3-होली के दिन दिल मिल जाते हैं’ (शोले) 

बॉलीवुड फिल्म शोले ( Sholay)का नाम सुनते ही कब है होली जैसे गब्बर सिंह के मजेदार डायलॉग याद आ जाते है लेकिन इस फिल्म का गाना  ‘होली के दिन दिल मिल जाते हैं’ हेमा मालिनी, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया सुपरहिट सॉन्ग है। इसे  किशोर कुमार और लता मंगेशकर द्वारा गाया गया है जिसे लिस्ट में शामिल करना चाहिए।

 

4- अंग से अंग लगाना (डर) 

होली के गानों में आपने बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान (Shahrukh Khan)की ग्रे किरदार वाली फिल्म डर के गाने ‘अंग से अंग लगाना’गाना भी मस्ती से भरा गाना है जिस पर रंग के साथ थिरक सकते है। 

 

5-‘डू मी ए फेवर’ (वक्त – रेस अगेंस्ट टाइम)

समय बढ़ने के बाद बॉलीवुड में होली के इन शानदार गानों में खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार ( Akshay Kumar)और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की फिल्म ‘वक्त – रेस अगेंस्ट टाइम’ फिल्म का गाना  ‘डू मी ए फेवर’ तो सुना होगा। यह गाना होली की मस्ती और रोमांस का तड़का वाला गाना है। 

 

6-‘बलम पिचकारी’ (ये जवानी है दीवानी)

‘ये जवानी है दीवानी’ फिल्म का गाना ‘बलम पिचकारी’ यंग जनरेशन का फेवरेट होली सॉन्ग है. रणबीर और दीपिका के स्टेप के साथ इस होली आप भी इस सॉन्ग पर फुल एनर्जी के साथ डांस कर मजे कर सकते हैं. वैसे भी ये गाना बजते ही पैर अपने आप ही थिरकने लगते हैं।

 

7- खेलन क्यूं ना जाए तू होली रे रसिया (बद्रीनाथ की दुल्हनिया)

फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में वरुण धवन और आलिया भट्ट की मैग्नेटिक जोडी ने इस इलेक्ट्रो-बॉलीवुड होली सॉन्ग पर जमकर कमर थिरकाई है. रंगों के त्योहार के जश्न के मूड को सेट करने के लिए ये एकदम परफेक्ट ट्रैक है. आपकी होली प्ले लिस्ट में ये सॉन्ग जरूर होना चाहिए।

 

इन सुपरहिट गानों के साथ आप होली का त्योहार शानदार बना सकते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *