Bollywood celebs celebrates holi, kiara advani, siddharth malhotra, rakul preet singh , jacky bhagnani | रकुल-जैकी, कृति-पुलकित की शादी के बाद पहली होली: रवीना टंडन ने पहना पिचकारी वाला चश्मा, कियारा-सिद्धार्थ, प्रीति समेत बॉलीवुड सेलेब्स ने शेयर की तस्वीरें

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

देशभर में होली धूमधाम से मनाई जा रही है, इसी बीच बॉलीवुड सेलेब्स के होली सेलिब्रेशन की झलकियां लगातार सामने आ रही हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने होली पर खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। वहीं, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी के बाद पहली होली मजेदार अंदाज में मनाई है। अक्षय कुमार ने इस दौरान अपने को-स्टार टाइगर श्रॉफ को धमकाने के बाद रंगा है।

एक नजर बॉलीवुड सेलेब्स और उनके सेलिब्रेशन की तस्वीरों पर-

15 मार्च को शादी के बंधन में बंधे पुलकित सम्राट और कृर्ति खरबंदा की शादी के बाद ये पहली होली है। दोनों ने होली सेलिब्रेशन की चंद खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, हमारी पहली होली।

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी के बाद ये उनकी पहली होली है। कपल ने अपने होली सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं। साथ में उन्होंने लिखा है, हमारी तरफ से आपको, हैप्पी होली।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की है। इसके साथ कियारा ने लिखा है- हैप्पी होली विद माय होमी।

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो टाइगर श्रॉफ के साथ होली खेल रहे हैं। टाइगर ने अक्षय को रंग लगाने का प्लान बनाया था, लेकिन जब अक्षय उन्हें पत्थर से मारने लगे, तो उन्होंने बाल्टी में भरा हुआ रंग खुद पर ही डाल लिया। इस मजेदार सेलिब्रेशन के वीडियो के साथ अक्षय ने लिखा- बुरा न मानो होली है।

होली पर रवीना टंडन का यूनीक लुक नजर आया है। उन्होंने होली खेलते हुए पिचकारी वाला चश्मा पहना हुआ था। उन्होंने सेलिब्रेशन के बीच पैपराजी को मिठाई बांटी हैं।

प्रीति जिंटा ने पति के साथ तस्वीरें शेयर कर लिखा है, जो भी होली मनाते हैं उन सभी को होली की शुभकामनाएं। आशा करती हूं ये त्योहार आपके और आपके परिवार के जीवन में रंग, खुशियां, शांति भरे।

कुणाल खेमू और सोहा अली खान ने घर में होली सेलिब्रेट की है। दोनों ने सेलिब्रेशन के बीच पैपराजी के लिए पोज किया है।

होली सेलिब्रेशन के बीच लिरिसिस्ट जावेद अख्तर और शबाना आजमी को भी स्पॉट किया गया है। इस दौरान दोनों का मस्तीभरा अंदाज नजर आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *