BOI New Mobile Banking App: सरकारी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया ने अपने पुराने मोबाइल बैंकिंग ऐप को बंद करने का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि यूजर्स अब पुराने मोबाइल बैंकिंग ऐप का यूज 31 जनवरी 2024 के बाद से नहीं कर पाएंगे. बैंक ने सभी यूजर्स को एसएमएस SMS कर ये जानकारी दी है. जिसमें यूजर्स से कहा गया हैं कि 200 से ज्यादा बैंकिंग सर्विसेज के लिए BOI के नए मोबाइल ऐप में अपग्रेड करें. इस नये मोबाइल ऐप का नाम है बीओआई मोबाइल ओमनी नियो बैंक ( BOI Mobile Omni Neo Bank ) आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर से इंस्टॉल कर सकते है.