3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बाॅबी देओल ने बीते शनिवार यानी 27 जनवरी को 55वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल से मिली सफलता के बाद बाॅबी के लिए यह बर्थडे बहुत खास रहा। हालांकि, इसके अलावा उनकी झोली में कई अच्छी फिल्में रही हैं। अच्छी फिल्मों की लिस्ट में उनकी डेब्यू फिल्म बरसात का नाम भी शामिल है।
इस फिल्म के साथ उन्होंने फैशन और डांस का नया ट्रेंड सेट किया था। हालांकि, इस फिल्म की मेकिंग से लेकर रिलीज तक, कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। यह फिल्म चार साल में बनकर तैयार हुई थी।
फिल्म को धर्मेंद्र ने प्रोड्यूस किया था।
27 दिन की शूटिंग के बाद शेखर कपूर ने डायरेक्शन का काम छोड़ दिया
दरअसल, फिल्म बरसात को पहले शेखर कपूर डायरेक्ट करने वाले थे, लेकिन 27 दिन शूटिंग होने के बाद उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी थी। इस कारण फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी। इस बात से बाॅबी बहुत आहत हो गए थे। बेटे की हालत देख उनके सुपरस्टार पिता धर्मेंद्र को आगे आना पड़ा और शेखर के साथ बातचीत करनी पड़ी।
जागरण फिल्म फेस्टिवल में बाॅबी ने कहा, ‘मैंने फिल्म की शूटिंग बहुत पहले ही शुरू कर दी थी और शेखर कपूर डायरेक्टर थे। हमने फिल्म के लिए 27 दिनों तक शूटिंग की। फिर उन्हें हॉलीवुड से बैंडिट क्वीन बनाने का ऑफर मिला।
इस पर शेखर ने कहा था, ‘मैं बैंडिट क्वीन करूंगा और बरसात करने के लिए वापस आऊंगा’। मगर पापा का कहना था कि वो इस फिल्म में देरी नहीं चाहते। उन्होंने शेखर से कहा था- तुम अपनी फिल्म करो, मैं किसी और को ढूंढ लूंगा।’ इसके बाद राजकुमार संतोषी ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया। इसके लिए खुद को लकी भी मानता हूं।
बरसात, बॉबी और ट्विंकल खन्ना दोनों की ही डेब्यू फिल्म थी। 1995 में रिलीज हुई इस फिल्म के लिए दोनों को फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू एक्टर्स का अवॉर्ड मिला था।
एक साल बाद दोबारा शूटिंग शुरू हुई
बोर्ड पर आने पर संतोषी ने स्क्रिप्ट में कई बदलाव किए, जिस कारण बाॅबी को बहुत परेशानी हुई। उन्होंने 22 साल की उम्र में फिल्म साइन की थी और यह रिलीज तब हुई जब वो 26 साल के हुए। शेखर कपूर के जाने के बाद दोबारा शूटिंग शुरू होने पर एक साल का समय लगा। फिर इसे बनाने में 2 साल और लगे। कई बार स्क्रिप्ट में बदलाव किए गए। स्क्रिप्ट के हिसाब से अलग-अलग गेटअप में ढलने के लिए बाॅबी को बहुत दौड़ना, ड्रम बजाना, बाइक चलाना और नई चीजें सीखने पड़ी।
फिल्म बरसात में बाॅबी के अपोजिट ट्विंकल खन्ना नजर आई थीं। फिल्म की शूटिंग लंदन, मनाली और इटली जैसे इंटरनेशनल जगहों पर हुई थी।
गर्दन पर मीट का टुकड़ा रखकर टाइगर से भिड़े थे
पिछले साल Mashable India को दिए एक इंटरव्यू में बॉबी ने फिल्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया था कि एक शाॅट के दौरान वो बाघ से लड़ते नजर आए थे। मेकर्स ने इस सीन को इटली में ट्रेन्ड साइबेरियन टाइगर के साथ शूट किया था।
बॉबी ने आगे बताया, ‘सीन के दौरान हैंडलर्स मेरी गर्दन पर मीट का एक टुकड़ा रख देते थे ताकि टाइगर मुझ पर जंप करे। इसके बाद मुझे टाइगर को सिर्फ अपने हाथों से रोकना होता था। उसके पंजे बहुत भारी होते थे और उस पर जब वो थक जाता था तो अपने पंजे मेरे कंधों पर रखकर मुझे नीचे खींचता था।’
उन्होंने आगे बताया था, ‘अगर एक कुत्ता भी किसी को काट ले तो इंसान को दर्द होता है और इस सीन में मैं टाइगर के साथ फाइट कर रहा था। उस मुंह बिल्कुल मेरी गर्दन के पास होता था पर उस वक्त मैं सिर्फ शॉट के बारे में सोचता था।’