Bobby Deol first look from Kanguwa released on his 55th birthday, Brother Sunny Deol and Sister Esha Deol Wish him on social Media | 55वें बर्थडे पर ‘कंगुवा’ से बॉबी का फर्स्ट लुक रिलीज: मेकर्स बोले- कभी ना भूलने वाला है किरदार, सनी बोले- हैप्पी बर्थडे लॉर्ड बॉबी

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Bobby Deol First Look From Kanguwa Released On His 55th Birthday, Brother Sunny Deol And Sister Esha Deol Wish Him On Social Media

31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शनिवार को बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर उनकी अगली फिल्म ‘कंगुवा’ के मेकर्स ने फिल्म से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। सूर्या स्टारर इस फिल्म में बॉबी विलेन उधीरन के रोल में नजर आएंगे।

'एनिमल' के बाद बॉबी फिल्म 'कंगुवा' में भी विलेन के रोल में नजर आएंगे।

‘एनिमल’ के बाद बॉबी फिल्म ‘कंगुवा’ में भी विलेन के रोल में नजर आएंगे।

38 भाषाओं में रिलीज होगी यह फिल्म
फिल्म से बॉबी का पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘निर्दयी, ताकतवर और कभी ना भूलने वाला.. हमारे उधीरन बॉबी देओल सर को हैप्पी बर्थडे..।’ ‘कंगुवा’ एक पैन इंडिया फिल्म है जो इसी साल लगभग 38 भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म में बॉबी और सूर्या के अलावा दिशा पाटनी, जगपति बाबू और योगी बाबू भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म से सूर्या का भी सेकेंड पोस्टर शेयर किया था। इसे पोस्टर में सूर्या खतरनाक अवतार के साथ-साथ मॉर्डन लुक में भी नजर आ रहे थे।

हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म से सूर्या का भी सेकेंड पोस्टर शेयर किया था। इसे पोस्टर में सूर्या खतरनाक अवतार के साथ-साथ मॉर्डन लुक में भी नजर आ रहे थे।

सनी और ईशा ने सोशल मीडिया पर किया विश
बॉबी के जन्मदिन पर उनके फैमिली मेंबर्स में से भाई सनी देओल और बहन ईशा देओल ने भी उन्हें बर्थडे विश किया। सनी देओल ने सोशल मीडिया पर बॉबी के साथ कई फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरे छोटे #LordBobby..’ भाई को रिप्लाय करते हुए बॉबी ने कमेंट किया, ‘लव यू भैया आप मेरा सबकुछ हो..’

सनी ने बॉबी को विश करते हुए उनके साथ कई फोटोज शेयर किए।

सनी ने बॉबी को विश करते हुए उनके साथ कई फोटोज शेयर किए।

सनी की इस पोस्ट पर बॉबी ने रिप्लाय किया है। वहीं साउथ के फेमस विलेन राहुल देव ने भी बॉबी को विश किया है।

सनी की इस पोस्ट पर बॉबी ने रिप्लाय किया है। वहीं साउथ के फेमस विलेन राहुल देव ने भी बॉबी को विश किया है।

बहन ईशा देओल ने एक पर बॉबी का फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे भैया.. सो प्राउड ऑफ यू..’

बहन ईशा देओल ने एक पर बॉबी का फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे भैया.. सो प्राउड ऑफ यू..’

साउथ के कुछ और प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे बॉबी
वर्कफ्रंट पर बॉबी की हालिया रिलीज फिल्म ‘एनिमल’ थी जिससे उनका करियर फिर से बूस्ट अप हुआ है। रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म में वो विलेन के रोल में नजर आए थे। इन दिनों उनके पास ‘कंगुवा’ के अलावा पवन कल्याण स्टारर ‘हरि हर वीरा मल्लू’ भी है। इसके अलावा वो नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर ‘NBK109’ में भी नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड में भी बॉबी के पास इन दिनों कई बड़े ऑफर्स हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *