Bobby Deol Birthday Special | रिटायरमेंट की उम्र में कमबैक करने वाले बॉबी देओल का अंदाज है सबसे अलग

रिटायरमेंट की उम्र में कमबैक करने वाले बॉबी देओल का अंदाज है सबसे अलग

Loading

मुंबई: 27 जनवरी 1969 को जन्मे बॉबी देओल आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। 55 की उम्र अमूमन रिटायरमेंट की उम्र होती है या अभिनेता अपनी उम्र के हिसाब इंडस्ट्री में अपनी जगह तलाशने लगता है। लेकिन बॉबी देओल का करियर इन दिनों पूरे उफान पर है। पिछले काफी सालों से गुमनामी में जी रहे बॉबी देओल अचानक से लाइमलाइट में आ गए। आज हर बड़ा निर्माता बॉबी पर दांव लगाने को तैयार है। दरअसल ये एक अभिनेता के रूप में बॉबी की लगन और मेहनत का ही नतीजा है कि बॉबी पूरी ठसक से इंडस्ट्री में वापस लौट आए हैं। आइये डालते हैं बॉबी देओल के फिल्मी करियर पर एक नजर…

इस तरह बर्बाद हो गया करियर

साल 1995 में बॉबी को पिता धर्मेंद्र ने फिल्म ‘बरसात’ से बॉलीवुड में लांच किया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास तो नहीं किया, लेकिन धरम पुत्र के रूप में उनकी पहचान जरूर बना दी। दो-तीन फिल्मों के बाद ही बॉबी ने ट्रैक बदल दिया और ‘बादल’ और ‘बिच्छू’ जैसी फिल्मों में विलेन बने नजर आए। राजीव रॉय की फिल्म ‘गुप्त’ में उन्हें काफी पसंद किया गया। बॉबी जिस अंदाज में फिल्में कर रहे थे उससे तो साफ था कि वो अपने करियर को संजीदगी से नहीं ले रहे थे। जिसका नतीजा भी सामने आया और वो धीरे-धीरे लाइमलाइट से गायब होते चले गए।

10 साल तक नहीं मिला काम

 उन्हें अचानक काम मिलना बंद हो गया और फिर वह फिल्म इंडस्ट्री से ही गायब हो गए। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के एक नाइट क्लब में डीजे के तौर पर भी काम किया। उनका पतन काफी समय तक जारी रहा और 10 साल तक इस अभिनेता की एक भी फिल्म नहीं आई।

आश्रम ने दी नई कामयाबी

बॉबी देओल के करियर को नया जीवन दिया प्रकाश झा की वेब सीरीज ‘आश्रम’ ने, जिसमें बॉबी ने एक बाबा के रोल में खूब तारीफें बटोरी। ये एक निगेटिव किरदार था जिसकी कामयाबी से बॉबी के नए करियर की दिशा तय कर दी।

बॉबी के पास कई बड़ी फिल्में 

इसके बाद फिल्म ‘एनिमल’ में बॉबी देओल के करियर का चरम दिखाई। बॉबी ने ‘एनिमल’ में मुश्किल से 15 मिनट का रोल किया था। फिल्म में छोटे से रोल में बॉबी ने कमाल कर दिया था। बॉबी ने अपने 28 साल लंबे करियर में तकरीबन 45 फिल्में की हैं, लेकिन इतने लंबे करियर में ‘एनिमल’ ही ऐसी फिल्म है जो कि उनकी पहली ब्लॉकबस्टर साबित हुई। जिसने बॉक्सऑफिस पर तकरीबन 950 करोड़ का बिजनेस किया है। ‘एनिमल’ की कामयाबी के बाद बॉबी की झोली में कई बड़ी फिल्में हैं। इनमें ‘एनिमल 2’, तमिल फिल्म ‘कंगुवा’ और ‘आश्रम’ सीरीज की अगली कड़ी भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *