Blind Cricket | भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 90 रनों से पछाड़ा, एक तरफा जीत हासिल कर अपने नाम की समर्थ चैंपियनशिप

भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम की जीत

Loading

नई दिल्ली: नकुल बड़नायक (Nakul Badanayak) के 39 गेंद में 70 रन की मदद से भारत (India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को पांचवें और आखिरी टी20 मैच में 90 रन से हराकर समर्थ दृष्टिबाधित क्रिकेट चैम्पियनशिप (Blind Cricket Championship) 5 . 0 से जीत ली।

शुक्रवार को इस जीत के साथ, भारत ने ब्लाइंड क्रिकेट के लिए समर्थ चैंपियनशिप, एक अंतर्राष्ट्रीय द्विपक्षीय ब्लाइंड पुरुष क्रिकेट श्रृंखला, 5-0 से जीत ली। भारत ने न केवल सभी पांच मैच जीते बल्कि श्रीलंका पर दबदबा बनाए रखा।

ऐसा रहा खेल 

पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारत ने टीम के संयुक्त बल्लेबाजी प्रयास के दम पर 227/5 रन बनाए। नकुल, गुडाडप्पा, टी, दुर्गा राव सभी ने बल्ले से योगदान दिया। इसके बाद श्रीलंका को 20 ओवरों में 137/7 पर रोक दिया गया क्योंकि दुर्गा राव, नीलेश यादव और संजय कुमार शाह ने एक-एक विकेट लिया। नकुल को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। 

भारत की शुरूआत अच्छी रही और पहले पांच ओवर में 60 रन बने। नकुल ने अपनी पारी में नौ चौके लगाये । गुडाडप्पा ने 40 और दुर्गा राव ने 49 रन बनाये। श्रीलंका ने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज का विकेट गंवा दिया। श्रीलंका के लिये कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी और उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे । 

यह भी पढ़ें

228 रनों का पीछा करते हुए, श्रीलंका को शुरुआती झटका लगा क्योंकि उन्होंने दूसरे ओवर में शुरुआती बल्लेबाज खो दिया। छठे ओवर में आउट होने से पहले चंदना देशप्रिया ने स्कोर 45/2 कर दिया। श्रीलंका नियमित अंतराल पर विकेट खोता रहा और कोई उपयोगी साझेदारी नहीं बना सका। अंत में, श्रीलंका 137/7 तक ही सीमित रह गया, जिससे मैच 90 रनों से हार गया।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *