Bjp Will Contest Lok Sabha Elections Alone In Punjab – Amar Ujala Hindi News Live

BJP will contest Lok Sabha elections alone in Punjab

हरसिमरत कौर बादल, पीएम नरेंद्र मोदी व सुखबीर सिंह बादल।
– फोटो : फाइल

विस्तार


लोकसभा चुनाव 2024 में पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन नहीं होगा। बुधवार को पंजाब के सीएम भगंवत मान ने सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया। इसके एक दिन बाद गुरुवार को भाजपा ने भी बड़ी घोषणा कर दी।  

भाजपा ने साफ कर दिया है कि पार्टी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के साथ गठबंधन नहीं करेगी और अकेले चुनाव में उतरेगी। गौरतलब है कि दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन के दौरान शिअद ने भाजपा के साथ 25 साल पुराना गठबंधन तोड़ लिया था।

कांग्रेस और आप ने अब राज्य की सभी 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब भाजपा भी अपने स्तर पर खुद को चुनाव के लिए संगठित करने लगी है। चंडीगढ़ में पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला प्रधानों को अपने-अपने हलके में भाजपा काडर को चुनाव के लिए तैयार करने संबंधी दिशानिर्देश दिए गए। वहीं पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ चुनाव रणनीति पर भी चर्चा की गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *