Bjp Lok Sabha List Bjp Cancelled Tickets Of 33 Current Mp Know Those Seats – Amar Ujala Hindi News Live

BJP Lok Sabha List BJP cancelled tickets of 33 current MP know those seats

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक।
– फोटो : ANI

विस्तार


भाजपा ने शनिवार शाम लोकसभा चुनाव के 195 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की है। पहली सूची में भाजपा ने अपने 33 मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं। इनके जगह नए चेहरों को शामिल किया गया है। भाजपा ने असम की 11 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की है। इनमें छह तो मौजूदा सांसद हैं और पांच नए चेहरे हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 11 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की है। भाजपा में चार नए चेहरों को सूची में जगह दी है। 

इसके अलावा, भाजपा ने दिल्ली में भी बड़ा फेरबदल किया है। भाजपा ने सात में से अभी पांच सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिनमें से चार मौजूदा सांसदों को बदल दिया गया है। भाजपा ने अपने गढ़ गुजरात में भी कटाई छंटाई की है। भाजपा ने 15 लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की, जिसमें में पांच मौजूदा सांसदों को हटा दिया है। 

इसके अलावा, भाजपा ने झारखंड में भी कुछ मौजूदा सांसदों के टिकट काटे हैं। भाजपा ने मध्यप्रदेश के सात मौजूदा सांसदों को हटा दिया है। इनके जगह नए उम्मीदवारों को मैदान में खड़ा किया गया है।

 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *