BJP In Odisha Said There Will Not Be Any Alliance With BJD Will Fight Against Each Other Parliament Election

BJP-BJD Fight In Odisha: 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बने विपक्षी “इंडिया” गठबंधन के काट के तौर पर ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) और बीजेपी के बीच गठबंधन की अटकलें खारिज हो गई है.

बीजेपी ने ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजेडी के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार कर दिया है. पार्टी ने राज्य में 2024 के चुनावों में 50 प्रतिशत वोट हासिल करने का लक्ष्य रखा है. 

गठबंधन का सवाल ही नहीं”
शनिवार (30 दिसंबर) को बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ एक बैठक में भाग लेने के बाद, पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष अपराजिता सारंगी ने संवाददाताओं से कहा कि निहित स्वार्थ वाले कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि राज्य में एक साथ होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए बीजद और बीजेपी के बीच गठबंधन की संभावना है. 

भुवनेश्वर के भाजपा सांसद सारंगी ने मीडिया को बताया, “बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. बीजद सहित किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है.” बैठक में बीजेपी अध्यक्ष मनमोहन सामल, विपक्ष के नेता जयनारायण मिश्रा, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, केंद्रीय पर्यवेक्षक सुनील बंसल और सहायक पर्यवेक्षक विजयपाल सिंह तोमर जैसे अन्य नेता भी शामिल हुए.

संसद में बीजेडी ने किया था बीजेपी का समर्थन
अगस्त में संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बीजद (BJD) के भाजपा का समर्थन करने के बाद दोनों दलों के बीच संभावित गठबंधन की अटकलें थीं.  अगस्त में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आधिकारिक कार्यक्रमों से इतर मुलाकात की, जिससे संभावित साझेदारी पर अटकलें और तेज हो गईं. दोनों दलों के बिच 2000 से 2009 के बीच गठबंधन भी था.

“ओडिशा में दोनों दलों में सीधी लड़ाई”

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, BJP नेता जयनारायण मिश्रा ने कहा कि चुनाव में बीजद और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई होगी क्योंकि कांग्रेस अपनी जमीन खो चुकी है.

मिश्रा ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे कि 50 फीसदी वोट बीजेपी को मिले.” उन्होंने कहा कि भाजपा ओडिशा की सभी 147 विधानसभा सीटों और 21 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा, “इस बार हमारा ध्यान विधानसभा सीटें जीतने पर होगा जो अंततः लोकसभा सीटें जीतने में मदद करेगी. भाजपा ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर 50 प्रतिशत वोट का लक्ष्य रखा है.”

 ये भी पढ़ें:PM Modi In Ayodhya: ’22 जनवरी को सभी दीपावली मनाएं, रामज्योति जलाएं लेकिन…’, अयोध्या से पीएम मोदी की देशवासियों से खास अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *