Bjp First List Due To Claims Of Veterans There Is A Problem In Moradabad Seat See List Of Contenders – Amar Ujala Hindi News Live

BJP First List Due to claims of veterans there is a problem in Moradabad seat See list of contenders

BJP First List
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुरादाबाद लोकसभा सीट से दिग्गजों की दावेदारी से प्रत्याशी की घोषणा में पेंच फंस गया है। यहां से पूर्व सांसद, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत कई ने दावेदारी पेश की है। ऐसे में उम्मीदवार के चयन में भाजपा संसदीय बोर्ड का मंथन जारी है। टिकट के दावेदार लखनऊ से दिल्ली तक डेरा डाले हुए हैं।

भाजपा के नेता मुरादाबाद सीट के लिए कौन सी चाल चलेंगे। इसको लेकर पार्टी के लोग अटकलें लगा रहे हैं। पार्टी के कुछ लोगों का मानना है कि मुरादाबाद सीट पर भाजपा महिला प्रत्याशी को उतारेगी। पुराने चेहरों को लेकर यहां संशय बरकरार है। 

भाजपा नए चेहरों को लाकर चौंका सकती है। इसी कारण दावेदारों से अधिक उनके समर्थक परेशान हैं। भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव में मंडल की छह सीटें हार गई थी। सिर्फ उप चुनाव में रामपुर संसदीय सीट पर कब्जा जमाने में भाजपा की रणनीति सफल रही। 

इसी कारण भाजपा 2024 के चुनाव में कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। पार्टी 2014 के सफलता फिर दोहराने के लिए मैदान में उतर रही है। पिछले चुनाव में सपा, बसपा और रालोद एक साल मिलकर चुनाव लड़े थे। इस बार बसपा अकेले चुनाव लड़ रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *