#WATCH | Union Minister and member of the delegation Annapurna Devi says “Today, a 6-member team of BJP formed by JP Nadda is going to Sandeshkhali. The incident that took place in Sandeshkhali is condemnable. The name of the chief minister is ‘Mamata’ but her party’s goons… pic.twitter.com/tORZ4YJeUX
— ANI (@ANI) February 16, 2024
‘ममता बनर्जी सैंकड़ों शाहजहां शेख को पोषित कर रहीं’
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि ‘हम संदेशखाली में जाकर पीड़ितों से मुलाकात करेंगे और उनसे घटना की पूरी जानकारी लेंगे।’ प्रतिनिधिमंडल की सदस्य और भाजपा सांसद कविता पाटीदार ने कहा ‘एक तरफ केंद्र सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रही है और दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ हिंसा हो रही है। इसकी कड़ी निंदा होनी चाहिए।’ केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने कहा कि ममता बनर्जी सैंकड़ों शेख शाहजहां को पोषित कर रही हैं। कल विधानसभा में भी उन्होंने उसका (शेख शाहजहां) बचाव किया। संदेशखाली जाना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है।
#WATCH | Union Minister and member of the delegation visiting Sandeshkhali, Pratima Bhaowmick says “…Hundreds of Sheikh Shahjahan are being nurtured by Mamata Banerjee. Yesterday in the Assembly, she was safeguarding him. It is our democratic right to visit Sandeshkhali…” pic.twitter.com/ypsuIPQmir
— ANI (@ANI) February 16, 2024
एनआईए से जांच की मांग
पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने संदेशखाली की घटना पर कहा कि ‘जिन लोगों ने अत्याचार किए हैं, वो सामने आएंगे। इस मामले की जांच एनआईए को करनी चाहिए और दोषियों को मौत की सजा दी जाए। हम सुकांत मजूमदार पर हमले की भी निंदा करते हैं।’
उल्लेखनीय है कि संदेशखाली में स्थानीय महिलाओं ने आरोप लगाए हैं कि शाहजहां शेख और अन्य टीएमसी नेताओं ने उनकी जमीन पर कब्जा किया और कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया गया। महिलाओं ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। इसके बाद भाजपा ने भी संदेशखाली समेत कई जगहों पर टीएमसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बीते दिनों संदेशखाली में भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी झड़प भी हुई, जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार घायल हो गए थे। भाजपा लगातार संदेशखाली के मुद्दे पर टीएमसी और ममता सरकार को घेर रही है।