Bjd Mla Prafulla Samal Appears Before Ed Under Money Laundering Case – Amar Ujala Hindi News Live

BJD MLA Prafulla Samal appears before ED under money Laundering case

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बीजद विधायक और ओडिशा के पूर्व मंत्री प्रफुल्ल सामल के खिलाफ शैक्षणिक संस्थान में कथित वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। बीजद विधायक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के सिलसिले से प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए थे। ईडी ने इसी मामले में 15 फरवरी को भद्रक में 10 परिसरों में छापा मारा था। उन्हें, 28 फरवरी को सभी दस्तावेजों के साथ ईडी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था।

मीडिया को भी दिया जवाब

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सामल से करीब आठ घंटे पूछताछ चली है। पूछताछ के बाद ईडी दफ्तर से बाहर आए सामल ने कहा कि ईडी ने मुझे बुलाया था। मैं ईडी के सामने पेश हुआ। उन्होंने जो भी सवाल पूछे मैंने उसका जवाब दिया। मैं इसके अलावा कुछ और नहीं कह सकता क्योंकि मामला अदालत में विचाराधीन है। मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं आपसे हाथ जोड़कर अनुरोेध करता हूं कि मुझसे अधिक न पूछें। अधिकारियों के सभी सवालों के मैंने जवाब दे दिए हैं। 

ईडी ने की थी छापेमारी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईडी ने 15 फरवरी 2024 को ओडिशा के भद्रक और भुवनेश्वर शहरों में 10 स्थानों पर पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत प्रयासकांति सामल (पूर्व अध्यक्ष), मनोज कुमार गोस्वामी (सचिव) और बारापाड़ा स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (बीएसईटी) सोसाइटी के अन्य लोगों से संबंधित जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले में तलाशी अभियान चलाया था। तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण, नौ लाख रुपये नकद, बिना तारीख वाले चेक, जमीन का करार और करीब 40 लाख रुपये कीमत की टोयोटा फॉर्च्यूनर कार बरामद की गई।

सामल के बेटे परक भी लगे हैं आरोप

बता दें, सामल आरोप लगा चुके हैं ईडी की यह कार्रवाई ओडिशा विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनावों के पहले हो रही है। यह सिर्फ मुझे बदनाम करने की कोशिश है। यह सब कुछ साजिश के तहत किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो सामल के बेटे प्रयसंकांति को बारपाड़ा स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (बीएसईटी) के भ्रष्टाचार में मुख्य आरोपी के रूप में नामित किया गया है। उन्हें भी ईडी के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया है। प्रयासकांति कॉलेज के अध्यक्ष के रूप में काम करते थे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *