Bijnor: Alto Car Fell Into Ganga In Bijnor And Information Of Four People Drowning – Amar Ujala Hindi News Live

Bijnor: Alto car fell into Ganga in Bijnor and information of four people drowning

बिजनौर में गंगा में कार गिरी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी के बिजनौर जिले में मंगलवार रात को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां हरेवली बैराज पर एक ऑल्टो कार गिर गई। ऑल्टो में पांच लोग सवार थे, इनमें से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की जान बच गई है। फिलहाल ऑल्टो कार और शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है।

थाना क्षेत्र अफजलगढ़ शेरकोट की सीमा पर रामगंगा पर बने हरेवली बैराज पुल से एक कार मंगलवार रात 20.30 बजे अनियंत्रित होकर गंगा में गिर गई है। बताया गया कि कार में सिकंदर पुत्र रउफ, खुर्शीद पुत्र अब्दुल रशीद, राशिद पुत्र मगुआ उर्फ मौहम्मद अली, फैसल पुत्र सिराजुद्दीन और महरुफ पुत्र रउफ प्रधान निवासी ग्राम नगला नत्था उर्फ छीपरी कार के अंदर फंसे हुए हैं। इनमें से सिकंदर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

यह भी पढ़ें: Murder: दूसरी के प्यार में पहली पत्नी को मार डाला, नाले में फेंकी लाश, वारदात से पहले रची थी ये खौफनाक साजिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *