​Bihar Police Constable Recruitment 2025 Written Exam to Be Held in 6 Phases from July 16 to August 3 ANN 

बिहार पुलिस में भर्ती की राह देख रहे लाखों युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने 19,838 सिपाही पदों के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यह परीक्षा छह चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसकी शुरुआत 16 जुलाई 2025 से होगी और अंतिम चरण 3 अगस्त 2025 को होगा.

इन तारीखों पर होगी परीक्षा

केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा 16 जुलाई, 20 जुलाई, 23 जुलाई, 27 जुलाई, 30 जुलाई और 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी. हर चरण में लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे, ऐसे में राज्यभर के परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.

17 लाख से अधिक आवेदनों में से 33 हजार रद्द

इस भर्ती प्रक्रिया का विज्ञापन 11 मार्च 2025 को जारी किया गया था. इसके बाद 18 मार्च से 25 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए. इस दौरान लगभग 17 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया, लेकिन इनमें से करीब 33 हजार आवेदन रद्द कर दिए गए हैं. अब लगभग 16.5 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे.

परीक्षा की पारदर्शिता को लेकर सख्त इंतजाम

केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष एवं अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने भरोसा दिलाया है कि परीक्षा निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमने इससे पहले भी परीक्षाएं कराई हैं और किसी तरह का पेपर लीक या गड़बड़ी नहीं हुई है. इस बार भी परीक्षा पूरी सुरक्षा और निगरानी के बीच होगी. पेपर लीक की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, बायोमेट्रिक अटेंडेंस, और उड़नदस्तों की तैनाती की जाएगी.

अभ्यर्थियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश

परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने एडमिट कार्ड समय पर डाउनलोड करें, जिसमें परीक्षा की तारीख, केंद्र और समय की पूरी जानकारी होगी. परीक्षा केंद्र पर फोटो पहचान पत्र और एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें: Air India के Boeing 787 के फ्लाइट कैप्टन सुमित सभरवाल को कितनी मिलती थी सैलरी? जानें पूरा पैकेज

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *