08:46 AM, 01-Mar-2024
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 73वां जन्मदिन है। नौ बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर रिकॉर्ड बनाने वाले मुख्यमत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। लोगों की सेवा में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।”
Best wishes to Bihar CM Shri @NitishKumar Ji on his birthday. Praying for his long and healthy life in service of the people.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 1, 2024
08:23 AM, 01-Mar-2024
पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के नवनिर्मित भवन में ओपीडी शुरू हो चुकी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनिर्मित भवन का शुभारंभ किया था। इसके बाद ओपीडी गुरुवार से शुरू हुई। हालांकि पहले दिन मेडिसिन विभाग और जीरियाट्रिक विभाग शिफ्ट हुआ। पीएमसीएच प्रबंधन का दावा है कि एक से दो दिन में सारे विभाग इस भवन में शिफ्ट हो जायेंगे। मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सक्षम उपाय किए जा रहे हैं।
07:42 AM, 01-Mar-2024
Bihar News Live: पीएम मोदी ने सीएम नीतीश को दी जन्मदिन की बधाई; केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा सकते हैं केके पाठक
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की चर्चा है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार ने उनका अनुरोध मान लिया है। केंद्र में उनके पदस्थापन की सूचना के बाद बिहार सरकार की ओर उन्हें विरमित किए जाने की अधिसूचना जारी की जाएगी। इधर, पिछले कुछ दिनों से सदन में केके पाठक को लेकर लगातार पक्ष और विपक्ष के विधायक हंगामा कर रहे। विधायकों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों की ड्यूटी टाइमिंग को बदलने की घोषणा कर दी थी लेकिन केके पाठक ने इसे नहीं माना। उनपर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं दाखिल खारिज में कोताही बरतने वाले सौ अधिकारियों को शोकॉज नोटिस भेजा गया है। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि दाखिल-खारिज के नाम पर कोताही बरतने वाले एक सौ पदाधिकारियों और कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।